menu-icon
India Daily
share--v1

Israel Hamas War: हमास के रॉकेट हमलों के बीच बंकर में जा छिपे ब्लिंकन, बुधवार को बाइडन के आने का किया एलान

Israel Hamas War: इजरायल के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता जाहिर करने के लिए प्रेसिडेंट जो बाइड बुधवार को युद्धरत इजरायल की यात्रा करेंगे.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: हमास के रॉकेट हमलों के बीच बंकर में जा छिपे ब्लिंकन, बुधवार को बाइडन के आने का किया एलान

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग इस कदर खतरनाक हो गई है कि अमेरिकी विदेश मंत्री और इजरायली प्रधानमंत्री को बंकर में छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी. सोमवार को दूसरी बार इजरायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री और पीएम नेतन्याहू एक बैठक कर रहे थे. इस बीच रॉकेट हमले का सायरन बजा. दोनों नेता मीटिंग बीच में ही छोड़ बंकर में जा छिपे. रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक इजरायल के रक्षा मंत्रालय के कमांड सेंटर में चल रही थी.


कल इजरायल आएंगे बाइडन

इजरायल दौरे पर पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि प्रेसिडेंट जो बाइडन बुधवार को इजरायल की यात्रा करेंगे. इस दौराव वे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. इजरायल हमास जंग के बीच प्रेसिडेंट बाइडन की यह यात्रा कई मायनों में बेहद अहम मानी जा रही है. नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान बाइडन इजरायल की रक्षा के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराएंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हमास के खात्मे को लेकर भी चर्चा की जाएगी.


इजरायल को दी थी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को इजरायल को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि हमास जैसे चरमपंथी आतंकी संगठन का खात्मा जरूरी है, लेकिन हमें फिलिस्तीन का भी ख्याल रखना होगा. उन्होंने टू स्टेट सल्यूशन की बात कही थी. बाइडन ने कहा था कि गाजा पर कब्जा इजरायल की बड़ी भूल होगी. हालांकि हमास का खात्मा भी बेहद जरूरी है. इजरायल ने 1967 में गाजा, वेस्ट बैंक और येरूशेलम पर कब्जा कर लिया था.

गाजा पर मौत का साया


यूएन के मानवीय मामलों के सचिव मार्टिन ग्रिथिफ्स ने एक्स पर कहा कि गाजा पर मौत का साया मंडरा रहा है. उन्होंने कहा था कि लोग बिना बिजली,पानी, भोजन और दवा के रहने को मजबूर हैं. इसके बिना हजारों लोगों की मौत हो सकती है. फिलिस्तीन में  यूएनआरडब्ल्यूए स्टाफ ने कहा कि यहां के हालात बेहद असहनीय है. इस जंग से अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

 

यह भी पढ़ेंः ब्रुसेल्स में गोलीबारी से दो नागरिकों की मौत, PM ने आतंकी घटना करार दी