IPL 2026

Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश में स्कूल पर क्रैश हुआ एयरफोर्स का F-7 ट्रेनर विमान, 19 की मौत, 70 घायल

ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार दोपहर बांग्लादेशी वायुसेना का एक एफ-7 लड़ाकू विमान माइलस्टोन स्कूल की इमारत से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. विमान ने 1:06 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद स्कूल परिसर में गिर गया.

Yogita Tyagi

Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार को ढाका में एक स्कूल की इमारत से टकरा गया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। चीन निर्मित यह F-7 विमान ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकराया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब कक्षाएं चल रही थीं। दुर्घटनास्थल से आग और काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था, जबकि बचावकर्मी घायलों को छह अस्पतालों में ले जाने के लिए दौड़ पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही विमान गिरा, पूरे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई. आग की लपटों को काबू करने के लिए आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

वायुसेना के जनसंपर्क कार्यालय ने जानकारी दी कि विमान ने दोपहर करीब 1:06 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही पलों में क्रैश हो गया. अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया है.

स्कूल की इमारत के पास विमान गिरा

वायुसेना के जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार, यह हादसा ढाका के उत्तरा क्षेत्र स्थित दियाबारी इलाके में हुआ, जहां स्कूल की इमारत के पास विमान गिरा. अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने बताया कि विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों में स्कूल भवन से टकरा गया.

टक्कर के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मची 

बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शी सादमान रुहसिन ने बताया कि विमान सीधे स्कूल की इमारत से टकराया. टक्कर के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सेना और अग्निशमन सेवा के दल तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रों व अभिभावकों को सुरक्षित बाहर निकाला. सेना के जवान घायल छात्रों को अपनी गोद में उठाकर बाहर लाते देखे गए.

दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने में लगी

एक शिक्षक ने बताया कि जब विमान टकराया, वे कॉलेज की दस मंजिला इमारत के पास खड़े थे. प्लेन बगल की तीन मंजिला स्कूल बिल्डिंग से टकराया, जिससे कई छात्र उसमें फंस गए। हादसे के बाद कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी बच्चों को निकालने में जुट गए. दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है.