Bangladesh Elections: बांग्लादेश में पिछले साल हुए जन-विद्रोह के बाद देश एक नए राजनीतिक दौर की ओर बढ़ रहा है. अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को घोषणा की कि फरवरी 2026 में देश में पहली बार चुनाव आयोजित किए जाएंगे. यह घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट की पहली वर्षगांठ पर की गई, जिसने बांग्लादेश की राजनीति में बड़े बदलाव लाए.
मोहम्मद यूनुस ने एक राष्ट्रीय प्रसारण में साफ़ किया कि अंतरिम सरकार चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "अंतरिम सरकार की ओर से, मैं मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखकर अनुरोध करूंगा कि चुनाव फरवरी 2026 में रमज़ान से पहले आयोजित किए जाएं." इस घोषणा से देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की उम्मीद जगी है.
STORY | Bangladesh to hold election by April next year: Chief Adviser Yunus
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2025
READ: https://t.co/riWWWgYU0q pic.twitter.com/5Nz5uIhG78
महिलाओं और युवाओं की भागीदारी
मोहम्मद यूनुस ने राजनीतिक दलों से कहा है कि ''वे यह सुनिश्चित करें कि युवाओं और महिलाओं को उनके घोषणापत्रों या भविष्य की शासन योजनाओं से बाहर न रखा जाए. उन्होंने कहा, "याद रखें, जिन युवाओं ने बांग्लादेश को बदला है, उनमें दुनिया को बदलने की भी ताकत है.''
लोकतंत्र की ओर कदम
यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार ने देश में स्थिरता और शांति बहाल करने के लिए कई कदम उठाए हैं. चुनाव की घोषणा को जनता ने सकारात्मक रूप से लिया है, और इसे बांग्लादेश के लोकतांत्रिक भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.