शेख हसीना के खिलाफ फैसले से पहले भड़का बांग्लादेश का गुस्सा, ढाका में हुआ विस्फोट से बढ़ा तनाव

ढाका और अन्य शहरों में धमाकों और आगजनी के बीच बांग्लादेश में तनाव बढ़ गया है. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण जल्द ही शेख हसीना के खिलाफ फैसला सुनाने वाला है और दोषी पाए जाने पर उन्हें मौत की सजा हो सकती है.

@iammukeshwb and @PTI_News x account
Km Jaya

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हालात आज बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं क्योंकि ढाका और अन्य शहरों में लगातार धमाके, आगजनी और प्रदर्शन देखे जा रहे हैं. यह तनाव उस समय बढ़ गया जब अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ महत्वपूर्ण फैसले की तैयारी की खबर सामने आई. 

हसीना पर पिछले साल छात्र आंदोलन पर किए गए सैन्य अभियान को लेकर मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप हैं और दोषी पाए जाने पर उन्हें मौत की सजा तक हो सकती है. रविवार देर रात ढाका में कई धमाके हुए जिनके बाद पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई. अधिकारी देश भर में बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने में लगे हैं. 

ऑडियो संदेश में हसीना ने क्या कहा?

हसीना फिलहाल भारत में हैं और उन पर चल रहे मामले को अवैध बताया है. उन पर और उनके सह-आरोपी, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल पर उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया गया. अवामी लीग की फेसबुक पेज पर जारी एक भावनात्मक ऑडियो संदेश में हसीना ने अपने समर्थकों से सरकारी प्रतिबंध के बावजूद विरोध जारी रखने की अपील की. 

शेख हसीना ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी चीज का डर नहीं है और वह लोगों के साथ खड़ी रहेंगी. इसके तुरंत बाद अवामी लीग ने सोमवार को देशव्यापी बंद का ऐलान किया और ट्रायल को राजनीतिक प्रतिशोध बताया. हसीना ने अपने बयान में अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने उन्हें सत्ता से हटाया और उनके समर्थकों को निशाना बनाया.  

राज्य को लेकर क्या किया दावा?

उन्होंने दावा किया कि देश को एक उग्रवादी राज्य में बदला जा रहा है और जिन लोगों ने पुलिस अधिकारियों, वकीलों, पत्रकारों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं की हत्या की है उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है.

ढाका और अन्य शहरों की क्या है स्थिति?

ढाका और अन्य शहरों में पिछले तीन दिनों से कच्चे बमों के धमाके और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. रविवार रात एक कच्चा बम अंतरिम सरकार की सलाहकार सायदा रिजवाना हसन के घर के बाहर फेंका गया. एक अन्य धमाका करवान बाजार इलाके में हुआ. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

क्या है वहां की स्थिति?

कई जगह बसों में आग लगाने और पुलिस परिसर में कचरा फेंकने की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं. ढाका पुलिस आयुक्त एस एम सज्जात अली ने अधिकारियों को हिंसक प्रदर्शकारियों पर गोली चलाने की अनुमति दी. उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति जो बस में आग लगाए या कच्चा बम फेंके उसे गोली मारी जा सकती है.