नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने 10 दिसंबर से एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की सरकार ने देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन कर दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया में कोई भी बच्चा 16 साल से कम उम्र में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट नहीं बना सकता और न ही चला सकता है. इस नए नियम के लागू होते ही लाखों बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद होने लगे हैं.
यह फैसला दुनिया में अपनी तरह का पहला कदम बताया जा रहा है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैन का मकसद बच्चों को सोशल मीडिया की लत, खतरनाक एल्गोरिदम, ऑनलाइन ठगी और साइबरबुलिंग से बचाना है. अब तक किसी भी देश ने इतने बड़े स्तर पर ऐसा कड़ा कानून नहीं बनाया था. इसी वजह से दुनिया भर के सरकारें और कानून बनाने वाले इस फैसले पर नजर रखे हुए हैं, ताकि वे देख सकें कि यह कदम कितना सफल होता है.