अमेरिका के दो राज्यों में तूफान का कहर: कम से कम 21 लोगों की मौत

अमेरिका के दक्षिणी राज्यों मिसौरी और केंटकी में आए भीषण तूफानों और टॉरनेडो ने भारी तबाही मचाई, जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई.

Sagar Bhardwaj

अमेरिका के दक्षिणी राज्यों मिसौरी और केंटकी में आए भीषण तूफानों और टॉरनेडो ने भारी तबाही मचाई, जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन तूफानों ने घरों को नष्ट कर दिया और कई लोगों को बेघर कर दिया. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने X पर कहा, "पिछली रात के तूफानों में कम से कम 14 लोगों की जान गई." वहीं, वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि मिसौरी में सात लोगों की मौत हुई.

मिसौरी के गवर्नर ने जताया गहरा दुख
मिसौरी के गवर्नर माइक केहो ने X पर लिखा, "मेरी पत्नी और मैं टॉरनेडो और गंभीर तूफानों के कारण हुई मौतों और चोटों से गहरे दुखी हैं." वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, सेंट लुइस में पांच लोगों की मौत हुई. सेंट लुइस की मेयर कारा स्पेंसर ने पत्रकारों से कहा, "हमारा शहर शोक में है. जिंदगियों का नुकसान और विनाश वास्तव में भयावह है." सेंट लुइस की निवासी जोआन मिलर का 1912 में बना घर आंशिक रूप से नष्ट हो गया. उन्होंने बताया, "जब हवा शुरू हुई और सामने का पेड़ जोर से हिलने लगा, मैंने अपने पति से कहा कि हमें बाहर निकलना चाहिए और अचानक सभी दरवाजे बंद हो गए. बेडरूम की खिड़कियां उड़ गईं... नीचे मेरी रसोई की दीवार, डाइनिंग रूम की दीवार, बेडरूम की दीवार पूरी तरह गायब हो गई."

प्रत्यक्षदर्शियों का दर्द
सेंट लुइस की एक अन्य निवासी ओनिता विलियम्स ने कहा, "मैंने बाईं ओर देखा... सब कुछ मुझसे दूर घूम रहा था. मैंने बस प्रार्थना शुरू कर दी." तूफान ने कई परिवारों को बेघर कर दिया और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया.

राहत और पुनर्वास के प्रयास
स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटी हैं. यह त्रासदी अमेरिका के मिडवेस्ट क्षेत्र में मौसम की चरम घटनाओं की बढ़ती गंभीरता को दर्शाती है.