IND Vs SA

‘पुतिन का पूरा शरीर प्लास्टिक सर्जरी’, सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद ने उड़ाया रूसी राष्ट्रपति का मजाक, पुराना वीडियो वायरल

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके सलाहकार का एक पुराना वीडियो वायरल है, जिसमें दोनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत और प्लास्टिक सर्जरी को लेकर मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.

social media
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में असद और उनकी पूर्व सलाहकार लूना अल-शिब्ल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शारीरिक बनावट और स्वास्थ्य पर तंज कसते दिख रहे हैं. 

यह क्लिप इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि असद वर्तमान में रूस की राजधानी मॉस्को में शरण लिए हुए हैं. वीडियो के लीक होने से दोनों देशों के राजनीतिक समीकरणों पर भी सवाल उठने लगे हैं.

पुतिन की सेहत पर तंज का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में लूना अल-शिब्ल यह कहते सुनी जाती हैं कि पुतिन का शरीर 'सूजा हुआ' लग रहा है. इस टिप्पणी पर असद हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देते हैं कि यह सब 'प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स' का असर है. वीडियो क्लिप के सामने आते ही यह बातचीत ऑनलाइन बहस का विषय बन गई है.

रूस में शरण और बढ़ती चर्चाएं

वीडियो इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि असद फिलहाल मॉस्को में रह रहे हैं. पिछले वर्ष विपक्षी बलों ने उनकी सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था. रूस ने सीरिया के गृहयुद्ध में असद का समर्थन किया था, जिसके कारण इस लीक वीडियो को लेकर कई तरह की राजनीतिक व्याख्याएं सामने आ रही हैं.

सलाहकार की तीखी टिप्पणियों ने चौंकाया

लीक रिकॉर्डिंग के एक अन्य हिस्से में अल-शिब्ल सीरियाई सैनिकों के बारे में भी विवादित बयान देती हैं. वह कहती हैं कि वह ऊपर से उनके साथ शालीनता दिखाती हैं, लेकिन भीतर से उन्हें उनसे घृणा महसूस होती है. यह टिप्पणी सीरियाई सेना की छवि को लेकर नई बहस खड़ी कर रही है.

वीडियो में मौजूद था एक और नाम

बताया जा रहा है कि रिकॉर्डिंग के समय अल-असद और अल-शिब्ल के साथ अमजद इस्सा नाम का एक व्यक्ति भी मौजूद था, जो उस समय अल-शिब्ल का सहायक था. सूत्रों का दावा है कि बातचीत के दौरान वही व्यक्ति कार में कैमरे की मौजूदगी से सभी को अनजान रखे हुए था.

अल-शिब्ल की मौत और नई अटकलें

लूना अल-शिब्ल का जुलाई 2024 में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद इस वीडियो के सामने आने से यह चर्चा भी बढ़ गई है कि आखिर यह क्लिप अब क्यों उजागर की गई. कई विश्लेषकों का मानना है कि इसके पीछे राजनीतिक रणनीतियां छुपी हो सकती हैं.