menu-icon
India Daily

''आसमानी ताकत' ने की थी भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने में मदद', पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर के दावे से छिड़ी नई बहस

पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत के साथ तनाव के दौरान अल्लाह की मदद मिलने का दावा किया है. इस्लामाबाद में दिए गए उनके बयान ने पाकिस्तान की राजनीति और सेना की सोच को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Asim Munir -India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज आसिम मुनीर ने भारत के साथ युद्ध जैसी परिस्थितियों को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मई महीने में भारत से तनाव के दौरान पाकिस्तान को खुदा की दैवीय मदद मिली. उनके मुताबिक यह कोई कल्पना नहीं बल्कि ऐसा अनुभव था जिसे उन्होंने खुद महसूस किया. यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान में पहले से ही बेचैनी और राजनीतिक दबाव बना हुआ है.

आसिम मुनीर इस्लामाबाद में आयोजित नेशनल उलेमा कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के साथ संघर्ष के वक्त उन्हें महसूस हुआ कि कोई आसमानी ताकत पाकिस्तान की मदद कर रही थी. उनके भाषण की क्लिप रविवार को पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर भी दिखाई गई. इसमें वह यह कहते नजर आए कि बुरे वक्त में अल्लाह की मदद आई और यह मदद उन्होंने अपनी आंखों से देखी और दिल से महसूस की.

पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. भारतीय सेना की कार्रवाई सटीक और सीमित थी. इसका उद्देश्य केवल आतंकवाद के ढांचे को खत्म करना था. इसके उलट पाकिस्तान की सेना ने बौखलाहट में भारत के सिविलियन इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

पाकिस्तान की इन हरकतों के बाद भारत ने भी कड़ा जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए गए. सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस जवाब ने पाकिस्तान की रणनीति और उसकी सैन्य तैयारियों की पोल खोल दी. इसके बाद से ही पाकिस्तान के सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व के बयान लगातार सुर्खियों में हैं. आसिम मुनीर का ताजा बयान उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है.

धर्म और सैन्य शक्ति का मेल

अपने भाषण में आसिम मुनीर ने आधुनिक पाकिस्तान की तुलना 1400 साल पहले पैगंबर मोहम्मद द्वारा स्थापित इस्लामिक राज से की. उन्होंने बार बार कुरान की आयतों का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस्लाम के लिए एक खास देश है.

मुनीर ने कहा कि दुनिया में 57 मुस्लिम देश हैं लेकिन पाकिस्तान को खुदा ने एक विशेष जिम्मेदारी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को शरीफों का रखवाला बनाया गया है.