नई दिल्ली: सत्ताधारी महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र भर में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है. ये चुनाव 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए हुए थे. इसके नतीजे रविवार को घोषित किए गए. महायुति गठबंधन ने 207 नगर परिषद अध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की. शिवसेना नेता शायना एनसी ने जीत पर कहा कि मतदाताओं ने सरनेम के बजाय विकास को चुना, जिससे शिवसेना ने 60 से ज्यादा स्थानीय निकाय सीटों पर जीत हासिल की.
शायना एनसी ने कहा, "2017 के स्थानीय निकाय चुनावों में शिवसेना के पास सिर्फ 27 मेयर थे. 2025 में, हमने 60 से ज्यादा जगहों पर जीत हासिल की है और लगभग 70 जगहों पर जीतने की उम्मीद है. यह सब डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की लीडरशिप की वजह से हुआ है, जिन्होंने जमीन पर अथक प्रचार किया… यहां पढ़ें पूरा पोस्ट
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On the local body election results, Shiv Sena leader Shaina NC says, "In the 2017 local body elections, the Shiv Sena had only 27 mayors. In 2025, we have won in over 60 places and are hopeful of winning almost 70. This is because of the leadership… pic.twitter.com/Ou98yNNjKW
— ANI (@ANI) December 22, 2025Also Read
राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने रविवार देर रात आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों के अनुसार, BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. उसने 117 नगर परिषद अध्यक्ष पद जीते, जो सभी पार्टियों में सबसे ज्यादा हैं. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 53 पदों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि NCP ने 37 पद जीते. NCP ने 80 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से लगभग आधे जीतने में कामयाब रही. जिला चुनाव अधिकारियों के अनुसार, पुणे जिले में NCP ने 17 में से 10 नगर परिषद अध्यक्ष पद जीतकर मजबूत प्रदर्शन किया.