menu-icon
India Daily

मस्क होंगे अमेरिका से निर्वासित... मीडिया के सामने ट्रंप ने दिया हैरान करने वाला जवाब

डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी सरकारी सब्सिडी और इलेक्ट्रिक वाहन अनिवार्यता को लेकर एलन मस्क पर तीखे हमले के कुछ ही समय बाद आई है. ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि मस्क को "अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Donald Trump and Elon Musk
Courtesy: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (1 जुलाई) को टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के निर्वासन की संभावना पर विचार करने की बात कही, जिसने दोनों के बीच चल रहे तीखे व्यक्तिगत और राजनीतिक विवाद को और गहरा कर दिया. जब पत्रकारों ने मस्क को देश से निर्वासित करने के बारे में पूछा, तो ट्रंप ने कहा, “मैं नहीं जानता, हमें इस पर एक नज़र डालनी होगी.” इस बयान ने अटकलों को हवा दी है, क्योंकि दोनों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि मस्क को “इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक सब्सिडी” मिली है और चेतावनी दी कि अगर ये संघीय अनुबंध और कर लाभ छीन लिए गए, तो मस्क की कंपनियां ढह जाएंगी. ट्रंप ने कहा, “शायद हमें DOGE को इस पर गंभीरता से जांच करने के लिए कहना चाहिए?” यहां DOGE से उनका तात्पर्य डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी से है, जिसका नेतृत्व कभी मस्क ने किया था. ट्रंप ने जोड़ा, “बड़ी रकम बचाई जा सकती है!!!”

मस्क का पलटवार: ‘सब कुछ काट दो’

मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म X पर जवाब देते हुए कहा, “मैं सचमुच कह रहा हूं, सब कुछ काट दो. अभी.” मस्क ने ट्रंप के 4 ट्रिलियन डॉलर के कर और खर्च विधेयक, जिसे ट्रंप ने “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” कहा था, की कड़ी आलोचना की. उन्होंने इसे “घृणित राक्षस” करार दिया और राष्ट्रीय ऋण को बढ़ाने का आरोप लगाया. मस्क ने कहा, “किसी भी सांसद को, जिसने सरकारी खर्च कम करने का वादा किया और फिर इतिहास के सबसे बड़े ऋण वृद्धि के लिए वोट दिया, उसे शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए.

तीसरे राजनीतिक दल की धमकी

मस्क ने एक तीसरे राजनीतिक दल, ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन की धमकी दी और कहा कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों ने असफलता दिखाई है. उन्होंने लिखा, “इस विधेयक के पागलपन भरे खर्च से यह स्पष्ट है कि हम एक-पार्टी देश में रहते हैं पोर्की पिग पार्टी!!” मस्क ने चेतावनी दी कि यह विधेयक राष्ट्रीय ऋण में 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक जोड़ेगा, जो अमेरिका को दिवालियापन की ओर ले जा सकता है.

ट्रंप का जवाब: मस्क पर पाखंड का आरोप

ट्रंप ने मस्क पर पाखंड का आरोप लगाते हुए कहा कि मस्क ने उसी सरकारी समर्थन का लाभ उठाया, जिसकी वह अब आलोचना कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, “एलन को मेरे राष्ट्रपति बनने से पहले ही पता था कि मैं ईवी मैंडेट के खिलाफ हूं.” उन्होंने जोड़ा, “इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को इसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

”निर्वासन की मांग और जांच की कॉल

ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, “उनकी आव्रजन स्थिति की औपचारिक जांच शुरू होनी चाहिए, क्योंकि मुझे दृढ़ विश्वास है कि वह अवैध प्रवासी हैं और उन्हें तुरंत निर्वासित किया जाना चाहिए.” बैनन ने रियल अमेरिका वॉयस पर सुझाव दिया कि सरकार को स्पेसएक्स को “जब्त” करना चाहिए. मस्क, जो 1971 में दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में पैदा हुए थे, 2002 में अमेरिकी नागरिक बने.

कांग्रेस सांसद एडम स्मिथ ने भी X पर लिखा, “मुझे ट्रंप को सलाह देने की जरूरत नहीं, लेकिन अगर वह मस्क से हिसाब चुकता करना चाहते हैं, तो एक आसान विकल्प है. ICE को उनके पीछे भेजें. नागरिकता के लिए आवेदन करते समय उनकी आव्रजन इतिहास में झूठ बोलने के लिए उन्हें निर्वासित करें. चलो डोन, मस्क को तुम्हें धमकाने न दें.

मस्क का बचाव और तीखा पलटवार

मस्क ने अपने आव्रजन इतिहास से जुड़े किसी भी अवैध आचरण के दावों का खंडन किया. उन्होंने पिछले साल कहा था, “मैं J-1 वीजा पर था, जो H1-B में बदल गया. डेमोक्रेट्स को यह पता है, क्योंकि उनके पास मेरे सभी रिकॉर्ड हैं. चुनाव हारने से वे बेताब हो गए हैं.

DOGE और मस्क पर ट्रंप की टिप्पणी

ट्रंप ने अपनी बयानबाजी को और तीखा करते हुए कहा, “DOGE वह राक्षस है जो शायद एलन को खा सकता है.” यह टिप्पणी फिर से डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की ओर इशारा करती है. यह विवाद ट्रंप और मस्क के बीच एक समय के दोस्ताना रिश्ते को पूरी तरह से तहस-नहस कर चुका है. मस्क ने ट्रंप पर महाभियोग की मांग की और “बिग ब्यूटीफुल बिल” को “बिग अग्ली बिल” करार दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर उनकी मदद न होती, तो ट्रंप शायद व्हाइट हाउस में वापस नहीं लौट पाते.

विवाद का चरम

मस्क ने ट्रंप पर एपस्टीन फाइल्स में शामिल होने का आरोप लगाया, जिसे बाद में उन्होंने वापस ले लिया. ट्रंप ने मस्क पर कृतघ्नता का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सफलता सरकारी सब्सिडी और अनुबंधों पर टिकी है, जिन्हें अब वह जांचना चाहते हैं. यह टकराव अब केवल नीतिगत मतभेदों तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तिगत और राजनीतिक स्तर पर एक खुला युद्ध बन चुका है.