menu-icon
India Daily
share--v1

Afghanistan Earthquake: फिर भूकंप के झटकों से कांपा अफगानिस्तान, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.1 की तीव्रता

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के काबुल में मंगलवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप के झटके सुबह 3 बजकर 14 मिनट पर दर्ज किये गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ( NCS) के अनुसार, भूकंप के केंद्र की गहराई जमीन के 73 किमी नीचे बताई है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Afghanistan Earthquake: फिर भूकंप के झटकों से कांपा अफगानिस्तान, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.1 की तीव्रता

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के काबुल में मंगलवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप के झटके सुबह 3 बजकर 14 मिनट पर दर्ज किये गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ( NCS) के अनुसार, भूकंप के केंद्र की गहराई जमीन के 73 किमी नीचे बताई है.फिलहाल भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अफगानिस्तान में हाल के समय में कई भयानक भूकंपों का सामना किया है. इन भूकंपों में 2500 से ज्यादा लोग मारे गए थे. यह भूकंप बीते माह अक्टूबर के शुरुआती दिनों में आए थे. भूकंप ने अफगानिस्ता में भयानक तबाही मचाई. इस दौरान लगभग नौ हजार लोग घायल हो गए थे.


पाकिस्तान में भी आया भूकंप

पिछले हफ्ते 15 नवंबर को अफगानिस्तान के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. मगर किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी. हालांकि कई लोग भूकंप महसूस करने के बाद घरों से बाहर निकल आए थे. पाकिस्तान में इससे पहले 4.1 तीव्रता का भूकंप भी दर्ज किया गया था.

नेपाल में भारी तबाही

भूकंप के परिणाम बहुत ही घातक हो सकते हैं. इसकी वजह से जनमाल की व्यापक तबाही होती है. यह एक प्राकृतिक आपदा है. दक्षिण एशिया भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील क्षेत्र है. इनमें सबसे ज्यादा खतरा जापान, इंडोनेशिया और नेपाल जैसे देशों में है. हाल ही में 3 नवंबर को भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी. इसमें 157 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 8000 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए थे.

 

यह भी पढ़ेंः Ship Galaxy Leader Hijacked: तो इस तरह किया हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से शिप हाइजैक, सामने आया वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!