menu-icon
India Daily

US Immigration: प्रवासियों पर कार्रवाई तेज, ट्रंप सरकार का सख्त रुख बरकरार

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान माइक पोम्पिओ ने अप्रवासियों के खिलाफ इस्तेमाल की गई सुरक्षा उपायों का समर्थन किया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पहले चरण में जिन निर्वासितों को वापस भेजा गया, वे गंभीर अपराधों में लिप्त थे.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
US Immigration: प्रवासियों पर कार्रवाई तेज, ट्रंप सरकार का सख्त रुख बरकरार
Courtesy: Social Media

Trump Immigration Policy: पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अवैध प्रवासियों के निर्वासन और उन पर लगाए गए प्रतिबंधों का बचाव करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संदेश साफ है - 'मत आइए, आपको वापस भेज दिया जाएगा.' इंडिया टुडे कॉन्क्लेव सत्र में बोलते हुए उन्होंने इस नीति की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि अमेरिका अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए यह कदम उठा रहा है.

अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई का समर्थन

आपको बता दें कि माइक पोम्पिओ ने अवैध प्रवासियों पर हथकड़ी और बेड़ियां लगाने को उचित ठहराते हुए कहा कि निर्वासित किए गए पहले समूह में ऐसे लोग शामिल थे जो ''हिंसक और दोषी अपराधी'' थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह नीति अमेरिकी सुरक्षा के लिए जरूरी है. उन्होंने आगे कहा, ''अगर हमने इसका वीडियो नहीं दिखाया होता, तो लोग सवाल उठाते कि यह सब छुपाया क्यों जा रहा है? यह डोनाल्ड ट्रंप की कोई चाल होगी.''

अमेरिका अब भी वैध प्रवासियों के लिए सबसे स्वागत योग्य देश

हालांकि, पोम्पिओ ने जोर देकर कहा कि अमेरिका अब भी दुनिया का सबसे स्वागत करने वाला देश है, लेकिन केवल वैध प्रवासियों के लिए. उन्होंने कहा, ''दुनिया में ऐसा कोई अन्य देश नहीं है जो इस साल अमेरिका जितने वैध अप्रवासियों को स्वीकार करेगा.''

राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए निर्वासन जरूरी

माइक पोम्पिओ ने निर्वासन पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और अमेरिकी संप्रभुता की रक्षा के लिए आवश्यक हैं. उन्होंने कहा, ''लोग इसे देखते हैं और कहते हैं कि यह बहुत बुरा है, लेकिन अमेरिकी संप्रभुता की रक्षा के लिए यह आवश्यक है और राष्ट्रपति ट्रंप इस प्रतिबद्धता को पूरा करेंगे.''

बाइडेन की आव्रजन नीतियों की आलोचना

बताते चले कि पोम्पिओ ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की आव्रजन नीति को 'असफल' करार देते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने एक 'टूटी हुई प्रणाली' बना दी है. इसके विपरीत, ट्रंप की नीतियां सीमा पर व्यवस्था बहाल करने की दिशा में कारगर साबित हुईं. उन्होंने कहा, ''बाइडेन प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश देने का फैसला किया, जिससे वैध तरीके से आना लगभग असंभव हो गया है.''