Budget 2026

रुको, रुको, रुको..., लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर टकराने से बचा प्लेन, वायरल हो रहा वीडियो

यह घटना तब घटी जब एक विमान, जो वॉशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा था. वहीं दूसरा विमान, जो लाइम एयरलाइंस का था, वह रनवे पर एक-दूसरे के बेहद करीब पहुंच गए.

x
Kamal Kumar Mishra

Video: हाल ही में अजरबैजान और दक्षिण कोरिया में हुए दो बड़े विमान हादसों के बाद अमेरिका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर एक और गंभीर विमान दुर्घटना टल गई. दरअसल, दो विमान आपस में टकराने के कगार पर थे, लेकिन ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) की सतर्कता ने इसे टाल दिया.

लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ सेकेंड की देरी होती तो सैकड़ों जिंदगियां जा सकती थी.

घटना की जांच

यह घटना तब घटी जब एक विमान, जो वॉशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा था. वहीं दूसरा विमान, जो लाइम एयरलाइंस का था, वह रनवे पर एक-दूसरे के बेहद करीब पहुंच गए. एफएए (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. 

रनवे पार करते समय हुई घटना

एफएए के बयान के अनुसार, लाइम एयर फ्लाइट 563 जब रनवे पार कर रहा था, उसी समय गोंजागा विश्वविद्यालय की टीम को ले जा रहा निजी विमान टेकऑफ के लिए तैयार था. दोनों विमान एक दूसरे के नजदीक आ गए थे, लेकिन एटीसी ने तुरंत लाइम एयरलाइंस के विमान को रुकने का आदेश दिया, जिससे दोनों विमानों की टक्कर से बचाव हुआ. 

प्लेन में सवार खिलाड़ी थे अनजान

घटना का वीडियो प्लेन-स्पॉटिंग लाइवस्ट्रीम पर रिकॉर्ड किया गया, जिसमें एटीसी अधिकारी की आवाज सुनाई देती है, जब वह लाइम एयरलाइंस के पायलट को "रुको, रुको, रुको" कहते हैं. गोंजागा विश्वविद्यालय ने बयान जारी कर कहा कि उनके विमान में सवार खिलाड़ी इस स्थिति से अनजान थे और यह राहत की बात है कि यह घटना बिना किसी नुकसान के खत्म हुई.

इस घटना ने हवाई अड्डे पर एटीसी की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया है, जिसकी तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. अब इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं.