menu-icon
India Daily

घर के बाहर घूमते समय नदी में गिरी 2 साल की मासूम, खतरनाक पिरान्हा मछली का बनी शिकार

ब्राजील के अमेजोनास राज्य में नदी किनारे तैरते घर से गिरने के बाद एक छोटी बच्ची की पिरान्हा मछलियों के हमले में मौत हो गई. घटना ने नदी किनारे रहने वाले परिवारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए.

Kanhaiya Kumar Jha
घर के बाहर घूमते समय नदी में गिरी 2 साल की मासूम, खतरनाक पिरान्हा मछली का बनी शिकार
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: ब्राजील के अमेजोनास राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छोटी बच्ची की नदी में गिरने के बाद मौत हो गई. यह हादसा कोआरी शहर के पास हुआ, जहां बच्ची अपने माता पिता के साथ एक तैरते हुए घर में रहती थी. सोमवार को हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. शुरुआती जांच में पिरान्हा मछलियों के हमले को मौत की वजह बताया गया है.

अमेजन क्षेत्र में कई परिवार नदी के ऊपर बने तैरते घरों में रहते हैं. ये घर लकड़ी और लोहे के ढांचे पर बने होते हैं और रोजमर्रा की ज़िंदगी नदी के साथ जुड़ी रहती है. हालांकि, इन घरों में बच्चों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी रहती है. स्थानीय लोग बताते हैं कि छोटे बच्चे अक्सर खेलते हुए नदी के बेहद करीब पहुंच जाते हैं.

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सोमवार को हुआ जब बच्ची कथित तौर पर तैरते घर के फर्श में मौजूद एक छेद से सीधे नदी में गिर गई. उस समय घर में मौजूद लोगों को तुरंत इसका अंदाजा नहीं लग पाया. जब माता पिता ने बच्ची को नहीं देखा, तो उन्होंने शोर मचाया और खुद नदी में उतरकर तलाश शुरू की.

कुछ ही मिनटों में उजड़ गई खुशियां

बताया गया है कि माता पिता करीब पांच मिनट तक नदी में बच्ची को ढूंढते रहे. बाद में बच्ची का शव पानी में मिला. आसपास मौजूद लोग भी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्ची को बाहर निकालते ही डॉक्टरों ने उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया.

पिरान्हा हमले की पुष्टि

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्ची के शरीर पर गंभीर चोटें थीं, खासकर गर्दन के आसपास. अधिकारियों का कहना है कि ये चोटें पिरान्हा मछलियों के हमले से हुई हैं. अमेजन नदी में पिरान्हा आम पाई जाती हैं और खून की गंध मिलने पर ये बेहद आक्रामक हो जाती हैं. शव को फोरेंसिक जांच के लिए लीगल मेडिकल इंस्टीट्यूट भेजा गया.

पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और माता पिता की लापरवाही की आशंका को भी जांच में शामिल किया गया है. अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि घर के फर्श में छेद क्यों था और बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए गए थे. स्थानीय प्रशासन ने भी तैरते घरों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की बात कही है.