गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका में एक मिनीबस टैक्सी और ट्रक की टक्कर में करीब 11 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय सरकार और आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि एक हफ्ते पहले ऐसा ही एक हादसा हुआ था जिसमें 14 स्कूली बच्चों की मौत हुई थी.
गुरुवार तड़के यह हादसा पूर्वी क्वाजुलु-नताल प्रांत के डरबन शहर में हुआ. प्रांतीय परिवहन विभाग के अधिकारी सिबोनीसो डुमा ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक स्कूली बच्चे सहित कुल 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
डूमा ने कहा कि चश्मदीदों ने आरोप लगाया है कि ट्रक चालक ने यू-टर्न लिया जिसके चलते आमने-सामने से टक्कर हुई. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच महानगर और राष्ट्रीय पुलिस द्वारा की जाएगी.
KZN Transport MEC calls for strict enforcement and punishment of those responsible for the fatal taxi crash in Isipingo
— Arrive Alive (@_ArriveAlive) January 29, 2026
Worn-out tyres for the truck.
PrDP for the taxi driver expired in 2023
The taxi was overloaded [Carrying 17-18 passengers]https://t.co/KEXmXNhaee… pic.twitter.com/lW81GyPazX
निजी पैरामेडिक सेवा एएलएस पैरामेडिक्स के प्रवक्ता गैरिथ जैमीसन ने घटनास्थल से प्रेस को बताया कि 11 लोगों की मौत हो गई है और सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें मिनीबस का चालक भी शामिल है जो फंसा हुआ है और जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है.
कुछ दिनों पहले एक अन्य क्षेत्र में स्कूली बच्चों को ले जाने वाली मिनीबस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हुई थी. 19 जनवरी को हुए इस हादसे में मिनीबस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था और ओवरटेक और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कथित आरोपों के बाद उस पर 14 लोगों की हत्या का आरोप लगा था. अधिकारियों का कहना था कि मिनीबस को चलाने का ड्राइवर का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था. 22 साल के ड्राइवर पर पहले गैर इरादतन हत्या के आरोप लगे थे लेकिन बाद में इन्हें हत्या के आरोपों में बदल दिया गया.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में 70 प्रतिशत लोग सार्वजनिक परिवहन के तौर पर मिनीबस का ही इस्तेमाल करते हैं. सुबह और शाम के समय चलने वाली ये मिनीबस अकसर गंभीर हादसों का शिकार हो जाती हैं. अफ्रीका में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर समस्या है. यहां लगभग 3 लाख लोग सालाना सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं जो कि पूरी दुनिया का एक चौथाई है.