नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली पर FIR दर्ज, इस्तीफा देने के बाद बढ़ा विवाद
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद केपी शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ दे दिया था.
नेपाल में अंतरिम पीएम बनने के बाद एक और बड़ी खबर आ रही है. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ आधिकारिक तौर पर एफआईआर दर्ज की गई है. ओली पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गंभीर गड़बड़ियां कीं और देश में बिगड़े हालात के लिए वे जिम्मेदार हैं.
गौरलतब है कि Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद केपी शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ दे दिया था. वहीं बीते शुक्रवार को सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.
Gen-Z प्रोटेस्ट से उपजा संकट
गौरतलब है कि नेपाल में 8 सितंबर से शुरू हुआ Gen-Z प्रोटेस्ट सोशल मीडिया पर बैन और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते हिंसक हो गया था. प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इतना बढ़ा कि उन्होंने संसद भवन पर कब्जा कर लिया और उसे आग के हवाले कर दिया. अब तक हुई झड़पों में लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात बेकाबू होने पर तत्कालीन पीएम केपी शर्मा ओली और कई अन्य नेता देश छोड़कर बाहर चले गए थे.
नई सरकार और जवाबदेही
देश में हालात संभालने के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया. उनके कार्यभार संभालते ही सरकार ने साफ संदेश दिया कि अराजकता और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसी क्रम में ओली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अब नेपाल की राजनीति एक अहम मोड़ पर है, जहां जनता न्याय और स्थिरता की उम्मीद लगाए हुए है.
और पढ़ें
- Ahaan Panday Video: 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे ने अपनी 'मिलियन डॉलर स्माइल' से जीता दिल, वीडियो वायरल
- PM मोदी की मां का AI वीडियो शेयर करने पर कांग्रेस IT सेल के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी ने की थी शिकायत
- 'तुम्हारी 100% हत्या होगी', इस सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने महीनों पहले कर दी थी चार्ली किर्क की हत्या की भविष्यवाणी