menu-icon
India Daily

PM मोदी की मां का AI वीडियो शेयर करने पर कांग्रेस IT सेल के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी ने की थी शिकायत

बिहार कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी की मां का AI वीडियो शेयर किए जाने पर विवाद पैदा हुआ, बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई और दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और कांग्रेस आईटी सेल के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
PM मोदी की मां का AI वीडियो शेयर करने पर कांग्रेस IT सेल के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी ने की थी शिकायत
Courtesy: @INCBihar

बिहार कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का एक AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद विवाद बढ़ गया है. इस वीडियो में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां की छवि को विकृत तरीके से दिखाया गया था. बीजेपी ने इसे महिला गरिमा और मातृत्व का अपमान बताते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकेत गुप्ता की शिकायत के आधार पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज कर ली गई है.

पुलिस ने गंभीरता से ली शिकायत

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस और कांग्रेस आईटी सेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायत में यह भी कहा गया कि पिछले महीने दरभंगा में आयोजित कांग्रेस-राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई थीं.

क्या है पूरा मामला?

 

 

 

गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक AI वीडियो शेयर किया है. इसमें पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन जैसी महिला दिखाई गई है. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'साहब के सपनों में आईं मां, देखिए रोचक संवाद.' वीडियो में दिखाया गया कि मोदी के सपनों में उनकी मां कह रही हैं, 'राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?' इस वीडियो के सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया और भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.

भाजपा की प्रतिक्रिया

भाजपा ने कांग्रेस के इस कदम को प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान करार दिया. पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस का स्तर इतना नीचे गिरा दिया है कि यह लोकतंत्र के लिए अस्वीकार्य है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं कि अपनी मां की इज्जत का ख्याल नहीं रखते, तो दूसरे की मां का सम्मान कहां से करेंगे.'

गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप

बेगूसराय में मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस का यह AI वीडियो केवल राजनीतिक दुर्भावना नहीं बल्कि गंभीर अपराध है. उन्होंने मांग की कि कांग्रेस नेताओं को इसके लिए सामाजिक और कानूनी तौर पर सजा मिलनी चाहिए. सिंह ने कहा, 'मोदी जी की मां का AI वीडियो बनाना बहुत गलत है. इस पर फ्रॉड का केस होना चाहिए और जांच होनी चाहिए. राहुल गांधी और कांग्रेस साबित करना चाहते हैं कि वे फर्जीवाड़े और अनैतिक राजनीति के प्रतीक हैं.'