menu-icon
India Daily
share--v1

UWW vs WFI: United World Wrestling ने रद्द की भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता, जानें वजह

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी है. इससे पहले वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ को 45 के अंदर चुनाव कराने के लिए कहा था

auth-image
Abhiranjan Kumar
UWW vs WFI: United World Wrestling ने रद्द की भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता, जानें वजह

WFI Membership Suspended: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) ने भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) की सदस्यता रद्द कर दी है. डब्ल्यूएफआई की सदस्यता 45 दिन में चुनाव ना करवा पाने की वजह से रद्द हुई. भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 12 अगस्त को होने थे, मगर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चुनाव पर रोक लगा दी थी.

नहीं हो पाए चुनाव

इससे पहले वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ को 45 के अंदर चुनाव कराने के लिए कहा था, मगर काफी समय बीत जाने के बावजूद चुनाव नहीं हो पाए. ऐसे में वर्ल्ड रेसलिंग ने एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती को सस्पेंड कर दिया है.

 

बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप

बता दें कि कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने शोषण का आरोप लगाया था. ये मामला देशभर में सुर्खियों में रहा था. पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और कई राज्य इकाइयों की कानूनी याचिकाओं के चलते कुश्ती महासंघ को कई बार चुनाव टालना पड़ा था.

टलता रहा चुनाव

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पहले 11 जुलाई को चुनाव होने थे, लेकिन तब असम रेसल‍िंग एसोस‍िएशन अपनी मान्यता को लेकर असम हाईकोर्ट से चुनाव पर स्टे ले आया था. वहीं एडहॉक कमेटी ने असम रेसल‍िंग एसोस‍िएशन को मान्यता दे दी थी.  इस मामले के बाद चुनाव अधिकारी एम एम कुमार ने दूसरी बार 12 अगस्त को भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए चुनाव की तारीख तय की थी,  लेकिन चुनाव से पूर्व 11 अगस्त को दीपेन्द्र हुड्डा ने समर्थन वाली हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन ने हरियाणा हाईकोर्ट चुनाव पर स्टे ले लिया. 
 

यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh: विजयवाड़ा में एक-दो नहीं 400 से ज्यादा Bikes जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान