menu-icon
India Daily

सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, आरोपी को मुंबई लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

Salman Khan Firing Case: सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार...आरोपी को मुंबई लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ....सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी थी सलमान को धमकी..राजस्थान के बूंदी से आरोपी को किया गिरफ्तार ..गैंगस्टर बिश्नोई के नाम पर दी थी सलमान कोे धमकी

auth-image
India Daily Live

Salman Khan Firing Case: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स आखिरकार गिरफ्तार हो गया है. अब इस आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई लेकर पहुंची है.

आरोपी को राजस्थान के बूंदी से गिरफ्तार किया गया जिसने गैंगस्टर बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस ने आरोपी की पहचान राजस्थान के बूंदी निवासी बनवारीलाल लटूरलाल गूजर (25) के रूप में की है और फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने आरोपी के बारे में बताया कि उसने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर कहा था कि मैं सलमान खान को मार डालूंगी क्योंकि उसने अब तक माफी नहीं मांगी है और इस काम में मेरे साथ लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और उनके गिरोह के सदस्य मेरे साथ हैं.