menu-icon
India Daily

तो जल्द भारत आ जाएगा हाफिज सईद? सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में अमित शाह ने लिया फैसला!

Amit Shah on Jammu and Kashmir Security: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान शाह ने जम्मू में आतंकवाद समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने का आह्वान किया.

इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा ने कहा था कि उन्हें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) प्रमुख और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए भारत का अनुरोध प्राप्त हुआ है. जहरा ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की ओर से प्रतिबंधित आतंकवादी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि मौजूद नहीं है. 

एक बयान में, मुमताज जहरा बलूच ने कहा, 'पाकिस्तान को भारतीय अधिकारियों से एक अनुरोध प्राप्त हुआ है, जिसमें तथाकथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की गई है. यह ध्यान देने योग्य है कि पाकिस्तान और भारत के बीच कोई द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि मौजूद नहीं है.'