menu-icon
India Daily

'शौर्य गाथाएं अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा', वर्ल्ड बुक फेयर में DMRC के एडिशनल महाप्रबंधक और लेखक ने किया कारगिल युद्ध के नायकों पर चर्चा

प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर का आयोजन हुआ. जिसमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के एडिशनल महाप्रबंधक और फेमस लेखक डॉ. ऋषि राज ने कारगिल युद्ध के वीर नायकों पर आधारित 14 प्रेरणादायक पुस्तकों का विमोचन किया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
'Saga of valour is an inspiration for the next generation', DMRC's Additional General Manager and au

World Book Fair 2025: प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के एडिशनल महाप्रबंधक और प्रख्यात लेखक डॉ. ऋषि राज ने कारगिल युद्ध के वीर नायकों पर आधारित 14 प्रेरणादायक पुस्तकों का विमोचन किया.

इस अवसर पर उन्होंने एक विशेष वार्ता का आयोजन भी किया, जिसमें भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथाओं को साझा किया गया.

कारगिल के नायकों की वीरता का दस्तावेज

इन पुस्तकों में कैप्टन विजयंत थापर, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, कैप्टन अनुज नैय्यर, कैप्टन मनोज कुमार पांडे, कैप्टन विक्रम बत्रा, राइफलमैन संजय कुमार और कैप्टन सौरभ कालिया जैसे वीरों के साहस और संघर्ष को प्रमुखता से दर्शाया गया है. डॉ. ऋषि राज ने बताया कि ये कहानियाँ सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि भारतीय सेना के बलिदान और राष्ट्रभक्ति की गवाही देती हैं. 

'शौर्य गाथाएँ अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं'  

डॉ. ऋषि राज ने कहा, 'इन वीरों के संघर्षों को लिखकर मैंने उनका सम्मान करने का प्रयास किया है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा ले सकें. ये पुस्तकें केवल ऐतिहासिक तथ्य नहीं, बल्कि हमारे सैनिकों के अदम्य साहस का जीवंत प्रमाण हैं.'

उन्होंने इस वार्ता के जरिए विशेष रूप से बच्चों और युवाओं को देश के वीर नायकों की कहानियों से अवगत कराने पर जोर दिया, ताकि वे भारतीय सेना के बलिदान को समझ सकें और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित कर सकें.

भारतीय सैनिकों को समर्पित प्रयास

डॉ. ऋषि राज का यह प्रयास भारतीय सेना के शौर्य को सम्मानित करने और उनकी अमर गाथाओं को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके साथ ही आने वाली पीढ़ी उनकी वीरता की कहानी को याद रखें.  

लेखक परिचय

डॉ. ऋषि राज दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)में एडिशनल महाप्रबंधक हैं और एक प्रसिद्ध लेखक एवं इतिहासकार के रूप में जाने जाते हैं. उनकी रचनाएं भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को उजागर करने के लिए प्रसिद्ध हैं.