menu-icon
India Daily

मामा के प्यार में अंधी हुई महिला ने रचाई खौफनाक साजिश! शादी के 45 दिन बाद ही करवा दिया पति का कत्ल

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के सिर्फ 45 दिन बाद पत्नी ने पति की हत्या करवा दी। महिला अपने मामा के साथ अवैध संबंध में थी और पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने साजिश रची. प्रियांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Woman Gets Her Husband Killed
Courtesy: Pinterest

Woman Gets Her Husband Killed: महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ही पति की हत्या सिर्फ 45 दिन बाद करवा दी. पुलिस के अनुसार, महिला अपने मामा के साथ अवैध रिश्ते में थी और उसने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया.

इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड बताई जा रही है मृतक की पत्नी गूंजा सिंह जिसने अपने पति प्रियांशु उर्फ छोटू की हत्या करवाई. 24 जून की रात को जब प्रियांशु बाइक से अपने गांव लौट रहा था, तभी कुछ बदमाशों ने घात लगाकर उसे गोली मार दी.

मामा के साथ मिलकर बनाई हत्या की योजना

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक (SP) अंब्रिश राहुल ने बताया कि गूंजा और उसका मामा जीवन सिंह शादी के बाद भी अपने रिश्ते को जारी रखना चाहते थे, लेकिन गूंजा को प्रियांशु एक रुकावट लगने लगा. मजबूरी में शादी करने वाली गूंजा ने अपने मामा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.

आरोपी को किया अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए जीवन सिंह ने सुपारी किलर को पैसे दिए थे. केस की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई थी. पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी की मदद से गूंजा सिंह, जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में गूंजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह अपने मामा से रिश्ता खत्म नहीं करना चाहती थी, इसलिए पति को खत्म कर दिया. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.