Crime News: मां ने प्रेमी संग मिलकर 2 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट, बच्ची को नाले में दफनाकर रची खौफनाक साजिश
तेलंगाना के मेदक जिले में एक ऐसी वारदात हुई है, जो पूरे इलाके को सदमे में डाल रही है. एक मां ने अपनी ही दो साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी, सिर्फ इसलिए क्योंकि बच्ची उसके अवैध रिश्ते में बाधा बन रही थी. आरोपी मां का नाम ममता है, जबकि उसके प्रेमी का नाम शेख फैयाज है.
Crime News: तेलंगाना के मेदक जिले में एक ऐसी वारदात हुई है, जो पूरे इलाके को सदमे में डाल रही है. एक मां ने अपनी ही दो साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी, सिर्फ इसलिए क्योंकि बच्ची उसके अवैध रिश्ते में बाधा बन रही थी. आरोपी मां का नाम ममता है, जबकि उसके प्रेमी का नाम शेख फैयाज है. पुलिस के अनुसार दोनों ने मिलकर बच्ची को मार डाला और उसके शव को गांव के बाहर एक नाले के पास दफना दिया. यह अपराध तब सामने आया, जब पिता ने बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.
घटना मेदक जिले के शिव्वंपेट मंडल के शबाशपल्ली गांव की है. ममता पहले से शादीशुदा है, लेकिन वह फैयाज के साथ अवैध संबंध चला रही थी. बच्ची की मौजूदगी दोनों के बीच तनाव का कारण बन गई थी. पुलिस ने बताया कि ममता और फैयाज ने साजिश रचकर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद उन्होंने शव को छिपाने की कोशिश की, लेकिन जांच के दौरान सच्चाई सामने आ गई. ममता के पिता ने जब बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट की, तो पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
मां ने प्रेमी संग मिलकर 2 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने ममता और फैयाज को आंध्र प्रदेश के नरसरोपेट से गिरफ्तार किया. दोनों को मेदक लाकर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या जुलाई या अगस्त में हुई थी, लेकिन अब सितंबर में यह केस सामने आया. आरोपी ने कबूल किया कि बच्ची उनके रिश्ते के लिए 'अड़चन' बन गई थी, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई. मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
और पढ़ें
- PM मोदी ने किया मिजोरम के पहले रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, 8070 करोड़ रुपये की लागत से बनी बैराबी-सैरांग लाइन
- Ahmedabad Plane Accident: पानी बना 260 लोगों की मौत की वजह? अहमदाबाद विमान हादसे का असली सच अब आया सामने!
- 'भारत नेपाल के लोगों की शांति...,' सुशीला कार्की के नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी पहली प्रतिक्रिया