कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम का कहर, बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी
दिसंबर के बीच देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग ने 17 दिसंबर को पांच राज्यों में मध्यम से भारी बारिश और 18 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्ली: सर्दी के मौसम में इस बार मौसम का उतार-चढ़ाव लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. कहीं घना कोहरा, कहीं बारिश और कहीं बर्फबारी ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह के समय दृश्यता कम रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, 17 दिसंबर को कई राज्यों में मौसम का असर और तेज होगा. कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में ठंड और कोहरा लोगों को सतर्क रहने का संकेत दे रहा है.
बारिश वाले राज्यों में बढ़ेगी परेशानी
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और अंडमान व निकोबार के लिए मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. अंडमान और निकोबार में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है.
घने कोहरे से प्रभावित होंगे कई शहर
बिहार के पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा और जहानाबाद में घना कोहरा छाने की आशंका है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, इटावा, बाराबंकी और सहारनपुर में भी सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है. हिमाचल के शिमला और मनाली तथा हरियाणा के गुरुग्राम में भी कोहरे का असर देखने को मिलेगा.
दिल्ली में प्रदूषण और ठंड की मार
दिल्ली में 17 दिसंबर को मौसम ठंडा और धुंध भरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. प्रदूषण का स्तर भी ऊंचा बना रह सकता है, जिससे सांस के मरीजों को परेशानी हो सकती है.
यूपी और बिहार में शीत लहर का असर
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. गोरखपुर, आगरा, बरेली और मुजफ्फरनगर में ठंड का असर तेज रहेगा. बिहार के मुजफ्फरपुर, वैशाली और गोपालगंज में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. बच्चों और बुजुर्गों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के संकेत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 दिसंबर को किन्नौर, कांगड़ा और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बर्फ गिर सकती है. तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आने के आसार हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
और पढ़ें
- 'ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत हार गया था', पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दिया विवादित बयान
- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड, 25 लोगों की हुई थी मौत
- PM मोदी को इथियोपिया के प्रधानमंत्री ने खुद कार चलाकर होटल छोड़ा, रास्ते में दिखाई ये जगहें, वीडियो में देखें गर्मजोशी