भगदड़, प्लेन क्रैश, युद्ध...क्या 1941 की तरह 2025 में मचेगी तबाही? दोनों साल का है हूबहू कैलेंडर
सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि 2025 और 1941 का कैलेंडर बिल्कुल एक जैसा है तारीखें, दिन और घटनाओं का क्रम भी हैरान कर देने वाला संयोग बनाते हैं.

2025-1941 Same Date Calendar: साल 2025 कई दर्दनाक घटनाओं से भरा हुआ है और अब लोग इसे इतिहास के सबसे खतरनाक साल 1941 से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि 2025 और 1941 का कैलेंडर बिल्कुल एक जैसा है तारीखें, दिन और घटनाओं का क्रम भी हैरान कर देने वाला संयोग बनाते हैं.
2025 और 1941 साल दोनों साल बुधवार से शुरू हुए हैं. दोनों लीप ईयर नहीं हैं. दोनों में हर तारीख एक ही दिन पर पड़ती है. यह कोई ज्योतिषीय अंधविश्वास नहीं, बल्कि ग्रेगोरियन कैलेंडर की गणना के अनुसार एक गणितीय समानता है. लेकिन सिर्फ तारीखें नहीं, घटनाएं भी चौंकाने वाले पैटर्न में सामने आ रही हैं.
2025 की दिल दहला देने वाली घटनाएं
- कुंभ में भगदड़, जिसमें कई श्रद्धालु मारे गए.
- दिल्ली और बेंगलुरु में भी भगदड़ की घटनाएं.
- गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग.
- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला और उसके बाद भारत-पाक के बीच सैन्य संघर्ष.
- अहमदाबाद प्लेन क्रैश, जिसमें 270 से ज्यादा लोगों की जान चली गई.
1941 की ऐतिहासिक तबाही
- जापान का पर्ल हार्बर पर हमला जिससे अमेरिका भी युद्ध में कूद पड़ा.
- ऑपरेशन बारबारोसा, जर्मनी का सोवियत संघ पर हमला.
- बिस्मार्क युद्धपोत को डुबोया गया, जिसमें हजारों जर्मन सैनिक मारे गए.
- अमेरिका ने जापानी संपत्तियों को जब्त किया.
- यूरोप, एशिया और अफ्रीका में युद्ध की आग भड़क उठी.
2025 एक नया विश्व युद्ध?
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध.
भारत-पाकिस्तान की सीमा पर झड़पें.
गाजा, लेबनान और सीरिया में लगातार संघर्ष.
रूस-यूक्रेन युद्ध अब भी जारी है.
इन सब घटनाओं ने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या 2025 भी 1941 की तरह ही दुनिया को युद्ध और विनाश की ओर ले जा रहा है? विशेषज्ञ मानते हैं कि इतिहास कभी-कभी पैटर्न दोहराता है, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि 2025 पूरी तरह 1941 जैसा हो जाएगा. फिर भी, लगातार हो रही आपदाएं, युद्ध और दुर्घटनाएं चिंता का कारण जरूर बन गई हैं.
Also Read
- JPSC Recruitment 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग ने 30 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू
- ENG vs IND: इंग्लैंड ने निकाला जसप्रीत बुमराह का तोड़! ओली पोप ने बताया पूरा प्लान
- Sitaare Zameen Par Advance Booking: 'सितारे जमीन पर' की एडवांस बुकिंग शुरू, ओपनिंग डे पर अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे आमिर खान?