menu-icon
India Daily

क्या वो बीजेपी का सीएम फेस घोषित कर सकते हैं? केजरीवाल के दावे पर गृह मंत्री अमित शाह का पलटवार

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इस दौरान दिल्ली में भाजपा के सीएम फेस को लेकर अब गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल के दावों पर जवाब दिया है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
kejrwal vs amit shah
Courtesy: x

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. सत्तारूढ़ आप और बीजेपी अब खुलकर आमने-सामने आ गयी है. इस दौरान दिल्ली में भाजपा के सीएम फेस को लेकर अब गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल के दावों पर जवाब दिया है. 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस और 'आप-दा' दिल्ली के लोगों को फायदा नहीं पहुंचा सकते. केवल भाजपा ही उन्हें फायदा पहुंचा सकती है. वे सिर्फ वोट बैंक की खातिर हर दिन वादे कर रहे हैं. क्या अरविंद केजरीवाल भाजपा का सीएम चेहरा घोषित कर सकते हैं? दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए एक भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी. 

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर की थी भविष्यवाणी 

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी की थी कि पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे जिस पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पूछा कि वे दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के सीएम उम्मीदवार की घोषणा कैसे कर सकते हैं?

केजरीवाल के दावों पर गृह मंत्री का पलटवार

अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस और 'आप-दा' वोट बैंक हासिल करने के लिए हर दिन वादे कर रहे हैं, लेकिन वे शहर के लोगों को फायदा पहुँचाने का कोई काम नहीं करते. उन्होंने कहा कि, 'भाजपा का दिल्ली चुनाव घोषणापत्र आपकी सभी समस्याओं से राहत देने वाला होगा.'

भाजपा का घोषणापत्र प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी

उन्होंने कहा, 'भाजपा ने टूटे वादों के खिलाफ झुग्गीवासियों के दर्द, असुविधा और गुस्से को सुना है. उन्होंने आपकी सभी समस्याओं की एक सूची बनाई है और इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया है. हमारा घोषणापत्र आपको आपकी सभी समस्याओं से राहत दिलाएगा. भाजपा का घोषणापत्र प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है. भाजपा का घोषणापत्र 'आप-दा' के घोषणापत्र जैसा नहीं है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं.'