menu-icon
India Daily

तहव्वुर हुसैन राणा की तरफ से कौन लड़ेगा केस? वकील का नाम आया सामने

समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा को अदालत में तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया गया है.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Tahawwur Hussain Rana
Courtesy: Social Media

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है.  एनआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लॉस एंजिल्स से एक विशेष विमान में राणा को दिल्ली लेकर आईं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुष्टि की कि राणा को दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचने पर औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच, उस वकील के बारे में भी जानकारी सामने आई है जो अदालती कार्यवाही के दौरान राणा का प्रतिनिधित्व करेगा. 

समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा को अदालत में तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया गया है.  राणा को एयरपोर्ट से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा. राणा को विशेष एनआईए जज चंद्रजीत सिंह की अदालत में पेश किया जाएगा. दूसरी ओर, केंद्र ने 26/11 मुंबई हमलों से जुड़े मुकदमे और अन्य मामलों के संचालन के लिए अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया है.

 इन धाराओं के तहत किया गया गिरफ्तार

तहव्वुर राणा को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120बी, 121, 121ए, 302, 468 और 471 के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16, 18 और 20 के तहत गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 11 नवंबर 2009 को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था. 

स्पेशल सेल में रखा गया तहव्वुर

राणा से एनआईए मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी. जिस सेल में उसे रखा जाएगा वहां में प्रवेश अत्यधिक प्रतिबंधित है, जांच से सीधे जुड़े केवल 12 कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति है. इसमें एनआईए महानिदेशक सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा और डीआईजी जया रॉय जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.