menu-icon
India Daily

Aditya L1 Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं आदित्य एल1 लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए इस मिशन से जुड़ी हर एक अपडेट

Aditya L1 Launch : इसरो ने इस मिशन की लॉन्चिंग को दिखाने के लिए व्यू गैलरी की सीटें बुक करने का विकल्प दिया था. इसमें सीमित सीटें ही उपलब्ध थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Aditya L1 Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं आदित्य एल1 लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए इस मिशन से जुड़ी हर एक अपडेट

नई दिल्ली. अंतरिक्ष की दुनिया हम एक और इतिहास रचने जा रहे है. कल यानी 2 सितंबर को इसरो सूर्य मिशन आदित्य एल 1 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चंद्रयान-3 की सफलता ने हमारा आत्मविश्वास दोगुना कर दिया. हर एक हिंदुस्तानी सूर्य मिशन के लिए उत्साहित है. ऐसे में इस मिशन से जुड़ी जरूरी अपडेट के बारे जानना जरूरी है. आइए आपको इस मिशन से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण बात बताने की कोशिश करते हैं.

कहां से कब और कितने बजे लॉन्च होगा आदित्य एल1?
भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल 1 को शनिवार, 2 सितंबर, 2023 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा.

किस रॉकेट से लॉन्च होगा Aditya L1?
इसरो का महत्वाकांक्षी सूर्य मिशन आदित्य-एल1  PSLV-XL रॉकेट से उड़ान भरेगा. यही रॉकेट आदित्य को लैग्रेंजियन बिंदु तक पहुंचाने में मदद करेगा.

कहां देख सकते हैं  Aditya L1 की लॉन्चिंग?
इसरो ने इस मिशन की लॉन्चिंग को दिखाने के लिए व्यू गैलरी की सीटें बुक करने का विकल्प दिया था. इसमें सीमित सीटें ही उपलब्ध थी. ऐसे में अगर आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप इसरो की वेबसाइट  isro.gov.in पर विजिट करके आदित्य एल 1 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

कितनी दूरी तय करेगा आदित्य एल1?
यह मिशन भारत के लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि यह भारत का पहला सूर्य मिशन है. यह धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करके सूर्य-पृथ्वी के बीच लैग्रेंजियन बिंदु एल1 में स्थापित होगा.

मंजिल तक कब पहुंचेगा आदित्य एल1?
आदित्य एल 1 अपनी मंजिल लैग्रेंजियन बिंदु एल1 तक पहुंचने में 100 से 120 दिनों का वक्त ले सकता है.

आदित्य एल में कितने उपकरण लगे हैं?
आदित्य एल1 में कुल 7 पेलोड्स लगे हैं. जो विजुअल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (वीईएलसी), सोलर अल्ट्रा-वॉयलेट इमेजिंग टेलिस्कोप (सूट), सोलेक्स और हेल1ओएस, ASPEX पेलोड्स, MAG यानी एडवांस ट्राई-एक्सेल हाई रेजोल्यूशन डिजिटल मैग्नेटोमीटर, सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर हैं. ये सूर्य की अलग-अलग गतिविधियों का अध्ययन करेंगे.

क्या है आदित्य एल1 की लागत?
इसरो ने आदित्य एल 1 की लागत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन साल 2019 में इस मिशन के लिए 378 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी. कई वेबसाइट्स में इसकी कीमत 400 करोड़ रुपए तक भी बताई गई है. 

यह भी पढ़ें- सूर्य को नमस्कार करने के लिए इसरो का मिशन है तैयार, शनिवार को Aditya L1 भरेगा उड़ान, 'PAPA' भी जाएंगे साथ