विदेशी पत्रकार ने ऐसा क्या पूछ लिया कि हड़बड़ा गए राहुल, पीने लगे पानी, वायरल हुआ वीडियो

एक पत्रकार राहुल गांधी से पूछता है कि क्या आप इंडी अलायंस को एनडीए के विकल्प के रूप में देखते हैं? इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि आप हमें इंडी अलायंस मत कहिए, हम इंडिया अलायंस हैं. इसे भाजपा वालों ने फ्रेम किया है.

social media
India Daily Live

राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पत्रकार राहुल गांधी से पूछता है कि क्या आप इंडी अलायंस को एनडीए के विकल्प के रूप में देखते हैं? इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि आप हमें इंडी अलायंस मत कहिए, हम इंडिया अलायंस हैं. इसे भाजपा वालों ने फ्रेम किया है.

मुस्कुराने लगे एंकर
इसके बाद पत्रकार ने सवाल किया कि इंडिया में 'ए' का मतलब अलायंस हुआ. राहुल गांधी का जवाब सुनने के बाद बगल में बैठे एंकर मुस्कुराने लगते हैं. राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो पर बीजेपी नेताओं ने मजे ले लिए.

निशाने पर आए  
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, 'तीसरी बार असफल राहुल गांधी को विदेशी धरती पर एक छात्र ने यह सिखाया कि यह इंडी गठबंधन है, न कि इंडिया गठबंधन.'

भाजपा के राज्यसभा सांसद राधा मोहन अग्रवाल दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भारत तो भारत, अमेरिका में भी बहुत ठीक से राहुल गांधी को बेनकाब कर दिया गया. राहुल 'इंडी अलायंस' को झूठा बोलकर 'इंडिया अलायंस' बताते रहते हैं, विदेशी पत्रकार ने टिप्पणी कर दी कि नहीं यह 'इंडिया अलायंस' नहीं 'इंडी अलायंस' ही हो सकता है, हड़बड़ाए हुए राहुल कोई जवाब नहीं दे सके.'

भारत को नहीं समझते RSS वाले
राहुल गांधी ने कहा, 'आरएसएस का कहना है कि कुछ राज्य अन्य राज्यों से कमतर हैं, कुछ भाषाएं दूसरी भाषाओं से पीछे हैं, कुछ धर्म दूसरे धर्मों के बराबर नहीं हैं और कुछ समुदाय दूसरे समुदायों से कमतर हैं. हर राज्य का अपना इतिहास, परंपरा है. आरएसएस की विचारधारा है कि तमिल, मराठी, बंगाली, मणिपुरी जैसी भाषाएं पिछड़ी हैं. यही लड़ाई है. ये लोग (आरएसएस) भारत को नहीं समझते.'