West Bengal: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण 13 लोगों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली के कारण दो लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए. पुलिस ने यह जानकारी साझा की है. पुलिस ने बताया है कि मृतकों में मणिचक पुलिस स्टेशन निवासी दो नाबालिग और माला थाना क्षेत्र के साहापुर के तीन लोग शामिल हैं जिनकी मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में दो अन्य लोग गजोल थाने के अदीना और रतुआ थाना क्षेत्र के बालूपुर के रहने वाले थे.
डीएम नितिन सिंघानिया ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण आपदा राहत कोष से दो लाख रुपयों की मदद दी जा रही है. पीड़ितों को हर प्रकार की सरकारी सहायता का लाभ भी दिया जा रहा है. प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद करने की कोशिश की जा रही है.
गुरुवार दोपहर को बंगाल के मालदा जिले में गरज के साथ बारिश शुरू हुई थी. इस दौरान ओल्ड मालदा के साहपुर इलाके में एक नाबालिग की मौत हो गई. नाबालिग की मौत के साथ तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, जिला प्रशासन घायलों का इलाज मालदा के मेडिकल कॉलेज में हो रहा है.