menu-icon
India Daily

Weather Update: दिल्ली -एनसीआर समेत इन 10 राज्यों में होगी बारिश, मैदानी इलाकों में और चढ़ेगा पारा, पहाड़ी राज्यों में तूफान, IMD का अलर्ट

कुछ इलाकों में अपेक्षित वर्षा के बावजूद तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Weather Update
Courtesy: Pinterest

Weather Update: मई का महीना पूरे देश के लिए अजब गजब मौसम लेकर आ रहा है. कुछ जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कुछ जगहों पर बारिश, आंधी और तेज हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में अलग-अलग मौसम की स्थिति के लिए अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन 19 मई तक हवाएं और बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिमी भारत के कई इलाकों में भी इस सप्ताह मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में 3-4 दिन में गर्मी से राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम हर दिन बदल रहा है. मंगलवार को कोहरे के कारण शहर में धुंध छाई रही, लेकिन बुधवार को तेज हवाओं के कारण आसमान साफ ​​हो गया. 

आईएमडी के अनुसार, 19 मई तक ठंडी हवाएं और बादल छाए रहने की संभावना है. विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 3-4 दिन दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से कुछ राहत दे सकते हैं.

पहाड़ी राज्यों में तूफान और बारिश की चेतावनी

मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी के बीच उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में तूफानी मौसम की संभावना है. आईएमडी ने 18 मई से 21 मई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज, बिजली, बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. 

इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है.

उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाके भीषण गर्मी और गर्म हवाओं से जूझ रहे हैं. हालांकि, इनमें से कुछ इलाकों में जल्द ही मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है.

पंजाब और हरियाणा में 16 मई से 21 मई के बीच तेज हवाएं और आंधी चलने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 15 से 18 मई तक धूल भरी आंधी चल सकती है, जबकि पूर्वी राजस्थान में 15 से 18 मई तक बारिश और आंधी आ सकती है.

दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 16 और 17 मई को धूल भरी आंधी आ सकती है, हवा की गति 30 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.

पूर्वी और मध्य भारत में तूफानी मौसम

भारत के पूर्वी और मध्य क्षेत्र भी अलर्ट पर हैं. अगले चार दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलने के साथ ही गरज, बिजली और बारिश का अनुमान है.

पूर्वोत्तर भारत में अगले चार दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में मौसम अस्थिर रहेगा.

कुछ इलाकों में अपेक्षित वर्षा के बावजूद तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

मध्य प्रदेश में भी आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है.