Indian Army MRSAM Missile Tests: 'युद्ध के लिए तैयार' भारतीय नौसेना ने दिखाई ताकत, अरब सागर में एंटी-शिप मिसाइल का परीक्षण सफल

Anti Ship Missile: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच, भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री हितों की सुरक्षा के लिए जहाज रोधी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया. आईएनएस सूरत ने भी एमआर-एसएएम प्रणाली का परीक्षण कर अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत किया.

Social Media
Ritu Sharma

Indian Navy War Ready: भारतीय नौसेना ने रविवार को कई एंटी-शिप मिसाइलों का परीक्षण कर अपनी युद्ध तैयारी को साबित कर दिया. नौसेना ने एक्स पर बयान जारी कर कहा, ''भारतीय नौसेना के जहाजों ने लंबी दूरी के सटीक हमले के लिए प्लेटफॉर्म, सिस्टम और क्रू की तत्परता को फिर से प्रमाणित किया है. भारतीय नौसेना किसी भी समय, कहीं भी किसी भी तरह से देश के समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय और भविष्य के लिए तैयार है.''

INS सूरत ने MR-SAM प्रणाली का भी किया सफल परीक्षण

बता दें कि भारतीय नौसेना के सबसे नए स्वदेशी विध्वंसक पोत INS सूरत ने भी अरब सागर में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MR-SAM) का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल को भारत और इजरायल ने मिलकर विकसित किया है, जिसकी मारक क्षमता करीब 70 किलोमीटर है. नौसेना ने कहा, ''INS सूरत ने समुद्र में लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा, जो हमारी रक्षा क्षमताओं में एक नया अध्याय जोड़ता है.''

बताते चले कि जनवरी 2025 में कमीशन हुआ INS सूरत, प्रोजेक्ट 15B के तहत तैयार चौथा और अंतिम विशाखापत्तनम-श्रेणी का स्टील्थ विध्वंसक है. इसमें 75% स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल हुआ है, जो भारत की रक्षा निर्माण में बढ़ती आत्मनिर्भरता को दर्शाता है. यह युद्धपोत ब्रह्मोस और बराक-8 मिसाइलों, अत्याधुनिक रडार, एआई इंटीग्रेशन और नेटवर्क-केंद्रित युद्ध क्षमताओं से लैस है.

आतंकवाद के खिलाफ भारत का सख्त संदेश

इसके अलावा, नौसेना के ये हालिया परीक्षण ऐसे वक्त पर हुए हैं जब पहलगाम हमले के बाद भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ''सजा बड़ी और कड़ी होगी, जिसके बारे में इन आतंकवादियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा.'' एनआईए ने अब पहलगाम हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है और साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.