menu-icon
India Daily

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, जिरीबाम जिले में 5 की मौत, सभी स्कूल-कॉलेज बंद

मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़की है. जिरीबाम जिले में पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले लोग कुकी और मीतेई दोनों समुदायों से हैं. दूसरी तरफ, इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट में देर रात भीड़ ने मणिपुर राइफल्स हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
manipur violence
Courtesy: Social Medai

मणिपुर में जारी हिंसा नहीं थम रही. शनिवार (7 सितंबर) को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी जिसमें 5 लोगों की जान चली गई. जिरीबाम जिले में आज सुबह बंदूकधारियों ने एक बुजुर्ग की सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं बाद में हुई गोलीबारी में चार हथियारबंद लोग मारे गए. 

मणिपुर में तैनात सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह उग्रवादियों द्वारा एक गांव में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई. यह हत्या जातीय संघर्ष का हिस्सा थी. गोलीबारी जारी है. हमें रिपोर्ट मिली है कि मरने वाले लोग कुकी और मीतेई दोनों समुदायों से हैं. दूसरी तरफ, इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट में देर रात भीड़ ने मणिपुर राइफल्स हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया. 

सभी स्कूल-कॉलेज बंद

राज्य में तनाव को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज बंद करा दिए गए हैं. मणिपुर में 1 सितंबर से अब तक, 7 दिनों के भीतर हिंसा की 4 बड़ी घटनाएं हुई हैं जिसमें 3 लोगों की मौत और 12 घायल हुए हैं. पिछले डेढ़ साल से मणिपुर में जातीय संघर्ष जारी है, लेकिन हिंसा की एक और लहर के बाद पिछले पांच दिनों में स्थिति अत्यधिक तनावपूर्ण हो गई है.

शुक्रवार की रात, बिष्णुपुर में बुजुर्ग की हत्या के कुछ घंटों बाद , इंफाल में भीड़ ने 2 मणिपुर राइफल्स और 7 मणिपुर राइफल्स के मुख्यालयों से हथियार लूटने की कोशिश की. सुरक्षा बलों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया.

मणिपुर में रॉकेट हमला

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार का हमला राज्य में रॉकेट के इस्तेमाल का पहला मामला है. ड्रोन को पहली बार हथियार के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के छह दिन बाद ही यह हमला हुआ. मणिपुर पुलिस ने देर रात जारी बयान में कहा कि कुकी उग्रवादियों ने "लंबी दूरी के रॉकेट" का इस्तेमाल किया था.