करूर भगदड़ केस: TVK प्रमुख विजय से CBI की लंबी पूछताछ, यहां जानें क्या-क्या सवाल पूछे गए?
करूर भगदड़ मामले में TVK प्रमुख विजय से सीबीआई ने दूसरी बार करीब छह घंटे पूछताछ की. एजेंसी रैली के आयोजन, भीड़ नियंत्रण और जिम्मेदारी तय करने से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है.
नई दिल्ली: तमिलगा वेत्री कझगम TVK के प्रमुख और तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI के सामने पेश हुए. करूर भगदड़ मामले में यह उनकी दूसरी पूछताछ थी, जो लगभग छह घंटे तक चली. यह मामला सितंबर 2025 में हुई एक राजनीतिक रैली से जुड़ा है, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे.
विजय सोमवार सुबह करीब 10:20 बजे दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और शाम लगभग 5 बजे बाहर निकले. समाचार एजेंसी के अनुसार, उनसे पूछताछ सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के एक उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में की गई. पूछताछ के दौरान विजय से रैली के आयोजन, मंच संचालन और कार्यक्रम के दौरान लिए गए फैसलों पर विस्तार से सवाल किए गए.
किन बिंदुओं पर पूछे गए सवाल?
सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम ने विजय से रैली में उनकी देरी से पहुंचने के कारण, भाषण जारी रखने के फैसले, मौके पर मची अफरा-तफरी की जानकारी और भीड़ की संख्या को लेकर सवाल पूछे. इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन में कथित चूक और सुरक्षा इंतजामों को लेकर उनकी भूमिका को भी समझने की कोशिश की गई.
जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि आरोप पत्र में व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करने का फैसला सभी पक्षों के बयान दर्ज होने के बाद ही लिया जाएगा. इसमें विजय, TVK के वरिष्ठ नेताओं, पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के उन अफसरों के बयान शामिल हैं, जिन्होंने रैली को अनुमति दी और सुरक्षा व्यवस्था संभाली थी. एजेंसी हर कड़ी को जोड़कर घटनाक्रम की पूरी तस्वीर तैयार कर रही है.
पहले भी हो चुकी है पूछताछ
इससे पहले विजय से 12 जनवरी को पूछताछ की गई थी. उस समय एजेंसी ने उन्हें अगले दिन फिर बुलाया था, लेकिन पोंगल त्योहार के कारण उन्होंने दूसरी तारीख की मांग की. इसके बाद उन्हें 19 जनवरी को पेश होने का समन भेजा गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह जांच तमिलनाडु पुलिस की विशेष जांच टीम से लेकर सीबीआई को सौंपी गई थी.
TVK का पक्ष और राजनीतिक संदर्भ
TVK के वरिष्ठ नेता सीटी निर्मल कुमार ने सीबीआई दफ्तर के बाहर कहा कि पार्टी जांच में पूरा सहयोग कर रही है और अफवाहों से बचा जाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि विजय को दोबारा नहीं बुलाया गया है. गौरतलब है कि विजय ने फरवरी 2024 में TVK की शुरुआत की थी और पार्टी का पहला बड़ा चुनावी इम्तिहान आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव होंगे, जो अप्रैल में संभावित हैं.