menu-icon
India Daily

वियतनाम में 60 सालों की सबसे खतरनाक बाढ़, वीडियो में देखें तांडव, 10 की मौत, 5 लापता

60 सालों की सबसे खतरनाक बाढ़ ने वियतनाम में तबाही मचा कर रख दी है. सामने आई वीडियो में देखें कैसे भारी बारिश की वजह से तांडव होता दिख रहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
वियतनाम में 60 सालों की सबसे खतरनाक बाढ़, वीडियो में देखें तांडव, 10 की मौत, 5 लापता
Courtesy: x

वियतनाम के मध्य इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. होआई एन और ह्यू जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है. रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 अन्य लापता बताए जा रहे हैं. पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि वीकेंड से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने थू बोन नदी का जलस्तर 60 साल पुराने रिकॉर्ड को पार कर लिया.

बुधवार रात तक यह स्तर 5.62 मीटर पहुंच गया, जो 1964 के ऐतिहासिक उच्च स्तर से 4 सेंटीमीटर ज्यादा है. होआई एन, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में जाना जाने वाला यह प्राचीन शहर, पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. यहां की संकरी सड़कें नदियों में बदल गई हैं.  लोग कमर तक पानी में चल रहे हैं, जबकि दुकानों के ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह डूबे हुए हैं. 

वियतनाम में 60 सालों की सबसे खतरनाक बाढ़

वायरल तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि कई घरों की छत तक पानी भर गया है. ह्यू शहर में भी हालात खराब हैं – 40 कम्यूनों में से 32 पर बाढ़ का असर पड़ा है. यहां परफ्यूम नदी का जलस्तर 4.62 मीटर तक पहुंच गया, जो कमर की गहराई जितना है. बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

ह्यू में सोमवार रात तक 24 घंटों में 1085 मिलीमीटर (42 इंच) से ज्यादा बारिश हुई, जो वियतनाम में अब तक की सबसे ज्यादा है. दानांग शहर में 75,000 से ज्यादा घर डूब गए. पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक 103,525 घरों में बाढ़ का पानी घुस आया, जिसमें से ज्यादातर ह्यू और होआई एन में हैं. 150 से ज्यादा भूस्खलन हुए, 2200 हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गईं. सड़कों के कई किलोमीटर हिस्से क्षतिग्रस्त या बंद हो चुके हैं. ऊर्जा आपूर्ति भी बाधित है – ह्यू, दानांग और क्वांग त्रि प्रांतों में 3 लाख से ज्यादा घरों और दुकानों में बिजली गुल है.

40,000 पर्यटकों को होटलों में किया गया शिफ्ट

16,000 से ज्यादा पशुधन भी नष्ट हो चुके हैं. सरकार ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. हजारों पर्यटकों को नावों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया. होआई एन में 40,000 पर्यटकों को अन्य होटलों में शिफ्ट किया गया. ग्रामीण इलाकों में 1,000 लोगों को निकाला गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार तक भारी बारिश जारी रहेगी, कुछ इलाकों में 400 मिलीमीटर से ज्यादा. दक्षिणी क्वांग त्रि से दानांग तक बाढ़, बिजली बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना रहेगा. रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं- हनोई से हो ची मिन्ह सिटी के बीच ट्रेनें रद्द हैं.

एक पुल को बहने से बचाने के लिए 980 टन पत्थर लादे गए. वियतनाम जून से अक्टूबर तक तूफानों और बाढ़ का शिकार होता रहता है. विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन से ऐसी आपदाएं और तीव्र हो रही हैं. अमेरिकी दूतावास ने भी अलर्ट जारी किया है. प्रभावित इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी. स्थानीय अधिकारियों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. राहत कार्यों में एनजीओ भी जुड़ गए हैं.