menu-icon
India Daily

Aaj ka Mausam: चक्रवात मोन्था का असर तेज, IMD ने 13 राज्यों में भारी बारिश, बर्फबारी और तूफान का जारी किया अलर्ट

IMD ने 13 राज्यों में 30-31 अक्टूबर को भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है. चक्रवात मोन्था से उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी और दक्षिण में तेज बारिश के आसार हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Aaj ka Mausam: चक्रवात मोन्था का असर तेज, IMD ने 13 राज्यों में भारी बारिश, बर्फबारी और तूफान का जारी किया अलर्ट
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: देश में मानसून के आखिरी दौर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ के कारण कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है, वहीं मैदानों में ठंडी हवाओं का असर बढ़ गया है. आईएमडी ने आने वाले दो दिनों के लिए 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर में जहां प्रदूषण के बीच हल्की बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं दक्षिण भारत में मौसम सुहावना बना हुआ है. हिमालयी राज्यों में बर्फबारी के साथ ठंड और बढ़ सकती है. पूर्वोत्तर और तटीय राज्यों में गरज के साथ भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है. आईएमडी के मुताबिक, 30 और 31 अक्टूबर को कई राज्यों में बिजली की गड़गड़ाहट, तेज हवाएं और तूफान के साथ वर्षा होने की संभावना है.

कौन-कौन से राज्य अलर्ट पर हैं?

आईएमडी ने 13 राज्यों में बारिश और तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

उत्तर भारत में मौसम का क्या हाल रहेगा?

पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के राज्यों में बादल छाए रहेंगे. हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना है, जबकि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश के आसार हैं.

क्या बर्फबारी से ठंड बढ़ेगी?

जी हां, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आएगी. इससे मैदानों में सर्द हवाओं का असर तेज हो सकता है और रातें ठंडी महसूस होंगी.

दक्षिण भारत में कैसी स्थिति है?

चक्रवात मोन्था के प्रभाव से ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है. कई तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.

पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम कैसा रहेगा?

सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में अगले 48 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.

उत्तर प्रदेश में कब बरसेगा पानी?

प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर और मऊ में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, लखनऊ, झांसी और कानपुर में हल्की वर्षा के आसार हैं. बारिश के बाद ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में क्या राहत मिलेगी?

हल्की बारिश और हवाएं प्रदूषण के स्तर को कुछ कम कर सकती हैं. हालांकि, तापमान में गिरावट से ठंडक बढ़ जाएगी. वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कृत्रिम बारिश का परीक्षण जारी है.

क्या किसानों पर असर पड़ेगा?

अचानक हुई बारिश से रबी फसलों की बुवाई प्रभावित हो सकती है. वहीं, नमी बढ़ने से फसल रोगों का खतरा भी बढ़ सकता है. किसानों को खेतों में जलजमाव से बचाव की सलाह दी गई है.