menu-icon
India Daily

Uttarakhand UCC Bill: UCC का विरोध विपक्ष की सियासी मजबूरी?

Uttarakhand UCC Bill: पूरे देश में समान नागरिक संहिता यानि UCC को लेकर बहस छिड़ी है... बीजेपी या यूं कहें कि ख़ुद पीएम मोदी इस क़ानून को लागू करने की इच्छा कई बार जता चुके हैं.. ऐसे में देवभूमि से इसकी शुरुआत कर 24 में बीजेपी पूरे देश में अपने पक्ष में माहौल बनाएगी.. ऐसा ही कुछ 2019 में हुआ था जब तीन तलाक़ को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दिया था... उधर विपक्ष UCC का विरोध कर रहा है.. सबसे ज़्यादा दिक़्क़त मुस्लिम नेताओं को है.. जिनका शरिया क़ानून ख़तरे में पड़ जाएगा या यूं कहें कि ख़त्म हो जाएगा... यूनिफॉर्म सिविल कोड उत्तराखंड में लागू हो रहा है लेकिन इसपर बहस बहुत पुरानी है..विपक्ष के लिए भी ये गले की फांस है.. विरोध करें तो दिक़्क़त.. समर्थन करें तो मुस्लिम वोटों के खिसकने का डर.. इन तमाम सियासी उतार चढ़ाव के बीच शुरू करते हैं आज सबका हिसाब होगा इसी मुद्दे पर...

auth-image
India Daily Live