Uttarakhand Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल दहला देने वाली सामने आई है. जहां सोमवार दोपहर हल्द्वानी-काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर एक 20 वर्षीय छात्र ने खड़ी प्रयागराज एक्सप्रेस के कोच की छत पर चढ़ने की कोशिश की और हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. साथ ही, उसके जमीन पर गिरने से भी गंभीर चोटें आईं. यह हादसा प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगभग तीन बजे हुआ.
पिथौरागढ़ जिले के बनकोट गांव निवासी लक्ष्मण सिंह का पुत्र रोहित डसीला (20) स्टेशन पर कुछ समय के लिए आया था. वह दोपहर करीब तीन बजे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के एक कोच की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका दायां हाथ ट्रेन की हाइटेंशन लाइन में लग गया. जिससे तेज आवाज और धुआं उठने लगा और रोहित बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर गया. हादसा होते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया और तुरंत इसकी सूचना जीआरपी (Government Railway Police) को दी
युवक ट्रेन के ऊपर चढ़ा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर नीचे गिरा और बुरी तरह झुलस गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना एक दिन पहले नैनीताल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन की है। युवक पिथौरागढ़ का रहने वाला था। #kathgodam #nainital pic.twitter.com/jnoZBHdx4i— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) February 11, 2025Also Read
- Video: लाइब्रेरी से लौट रही लड़की के साथ छेड़छाड़, चाचा ने किया विरोध; बदमाशों ने सरेआम पीटा
- India vs England, 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां पर देख पाएंगे तीसरा वनडे मैच? एक ही क्लिक में जानें पूरी जानकारी
- शादियां हो नहीं रही ऊपर से तलाक के मामलों ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सरकार को लागू करना पड़ गया ये 'खतरनाक कानून'
जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और पहले तो एंबुलेंस का इंतजार किया, लेकिन एंबुलेंस न मिलने पर जीआरपी कर्मी अनिल कुमार और राजकुमार ने निजी वाहन से रोहित को बेस अस्पताल पहुंचाया. बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जीआरपी एसओ नरेश कोहली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि रोहित ने ट्रेन की छत पर चढ़ने का प्रयास क्यों किया. अस्पताल में इलाज के दौरान यह पता चला कि वह बीफार्मा का छात्र है और मानसिक अवसाद से जूझ रहा था. घटना के बाद रोहित के परिजन अस्पताल पहुंच गए और उनकी स्थिति को लेकर चिंता जताई.
हादसा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गया. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित ट्रेन की छत पर चढ़ता है और कुछ ही सेकंड में उसकी हालत बिगड़ जाती है. रेलवे कर्मियों ने हादसे के बाद फुटेज देखा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.