IND Vs NZ

Mary Millben Trolls Rahul Gandhi: 'आपके पास प्रधानमंत्री बनने लायक स्किल नहीं...', अमेरिकी गायिका ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, की पीएम मोदी की तारीफ

Mary Millben Trolls Rahul Gandhi: मिलबेन की यह टिप्पणी गांधी द्वारा एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरे हुए' कहने के एक दिन बाद आई है. मिलबेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप अपने देश के लिए जो सबसे अच्छा है, वही करते और कहते हैं

X
Kanhaiya Kumar Jha

Mary Millben Trolls Rahul Gandhi: अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी पर निशाना साधा और उनसे अपने 'आई हेट इंडिया टूर' पर वापस लौटने को कहा. मिलबेन, जो अक्सर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करती रहती है, ने कहा कि कांग्रेस नेता में प्रधानमंत्री बनने की कोई योग्यता नहीं है.

मिलबेन की यह टिप्पणी गांधी द्वारा एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरे हुए' कहने के एक दिन बाद आई है. राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ट्रंप को यह फैसला लेने और घोषणा करने की इजाज़त देते हैं कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा, बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं और ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की बात का विरोध नहीं करते.

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं डरते'

इस पर अमेरिकी गायिका ने कहा कि आप ग़लत हैं राहुल गांधी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं डरते. प्रधानमंत्री मोदी दीर्घकालिक रणनीति को समझते हैं और अमेरिका के साथ उनकी कूटनीति रणनीतिक है. जिस तरह ट्रंप हमेशा अमेरिका के हितों को सर्वोपरि रखेंगे, उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी भी वही करेंगे जो भारत के लिए सबसे अच्छा होगा. और मैं इसकी सराहना करती हूँ. राष्ट्राध्यक्ष यही करते हैं.

'आपके पास भारत का प्रधानमंत्री बनने लायक स्किल नहीं है'

मिलबेन ने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप अपने देश के लिए जो सबसे अच्छा है, वही करते और कहते हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं करतीं कि राहुल गांधी इसे समझेंगे. उन्होंने कहा कि मैं आपसे इस तरह के नेतृत्व को समझने की उम्मीद नहीं करती, क्योंकि आपके पास भारत का प्रधानमंत्री बनने लायक कौशल नहीं है. बेहतर होगा कि आप अपने आई हेट इंडिया दौरे पर वापस लौट जाएं, जिसके दर्शक सिर्फ़ आप ही हैं.

बता दें कि मैरी मिलबेन भारत के प्रति अपने लगाव के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई बार भारतीय समारोहों में भाग लिया है और 'ओम जय जगदीश हरे' और 'जन गण मन' जैसे गीत गाकर भारतीयों के बीच लोकप्रियता हासिल की. उनका भारत से जुड़ाव गहरा है और वे खुले तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का समर्थन करती रही हैं.