menu-icon
India Daily

अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने पीएम मोदी से की मुलाकात, गिफ्ट की व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी तस्वीर

US Ambassador Sergio Gor met PM Modi: भारत में अमेरिका ने नवनियुक्त राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और रक्षा, व्यापार और तकनीक जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
US Ambassador Sergio Gor met PM Modi
Courtesy: x

US Ambassador Sergio Gor met PM Modi: भारत में अमेरिका ने नवनियुक्त राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और रक्षा, व्यापार और तकनीक जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उन्हीं के द्वारा साइन की हुई फोटोग्राफ उनकी को भेंट की, जिस पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा था, 'पीएम मोदी, तुम महान हो.'

सबसे खराब दौर से गुजर रहे अमेरिका-भारत के संबंध

अमेरिकी राजदूत ने पीएम मोदी से ऐसे समय में मुलाकात की है जब दोनों देशों के संबंध अब तक के अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं और इसके पीछे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम है. ट्रंप ने भारत से निर्यातित सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.

राजदूत के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजूबत करेगा.'

बैठक के बाद गोर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को एक महान और निजी मित्र मानते हैं. उन्होंने कहा कि चर्चा में व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ महत्वपूर्ण खनिजों के महत्व पर भी चर्चा हुई.

विदेश मंत्री और एनएसओ से भी की मुलाकात

इससे पहले गोर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की. इसके बाद गोर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यहां उपस्थित होना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है. अमेरिका भारत के साथ संबंधों को महत्व देता है और राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में मैं दोनों देशों के भविष्य को लेकर आशावादी हूं.