menu-icon
India Daily

UP Advocate Strike: वकीलों ने खत्म की हड़ताल, योगी सरकार ने मानी सभी मांगें, हापुड़ के एडिशनल SP को हटाया जाएगा

UP Advocate Strike: हापुड़ में हुए लाठीचार्ज के बाद से ही पूरे प्रदेश के वकीलों ने हाईकोर्ट और अन्य अदालतों में अदालती कामकाज ठप था.

Gyanendra Tiwari
UP Advocate Strike: वकीलों ने खत्म की हड़ताल, योगी सरकार ने मानी सभी मांगें, हापुड़ के एडिशनल SP को हटाया जाएगा

UP News: उत्तर प्रदेश में 13 दिनों से चली आ रही वकीलों की हड़ताल (UP Advocate Strike) खत्म हो गई है. सूबे की योगी सरकार ने अधिवक्ताओं की सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वकीलों ने हड़ताल को समाप्त करने का फैसला किया. आज यानी शुक्रवार से अधिवक्ता अपने-अपने काम पर लौटेंगे. UP बार काउंसिल और शासन के बीच हुई बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा हुई. हापुड़ जिले के एडिशनल एसपी को भी हटाया जाएगा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वकीलों ने की थी मांग

राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश की और से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में 5 मांग की थी. इसमें दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करना व उनका तबादला किया जाना. दूसरी- यूपी में जहां भी आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है, उन्हें वापस लिया जाए. तीसरी- पुलिस लाठीचार्ज में चोटिल हुए अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए. पांचवी- यूपी के हर जिले में एक ऐसी यूनिट बनाई जाए, जहां अधिवक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सके.

WhatsApp Image 2023-09-14 at 23.31.58


विरोध प्रदर्शन में फूंका पुतला

हापुड़ में हुए 30 अगस्त को लाठीचार्ज के बाद से ही पूरे प्रदेश के वकीलों ने हाईकोर्ट और अन्य अदालतों में अदालती कामकाज ठप था. उनकी हड़ताल धीरे-धीरे उग्र रूप ले रही थी. गुरुवार को वकीलों ने सूबे के हर जिले में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. प्रयागराज से लेकर लखनऊ तर वकीलों ने भारी बवाल काट रखा था. लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान वकीलों और पुलिसवालों के बीच नोकझोंक भी हुई.

यह भी पढ़ें- अब UP में हफ्ते में सिर्फ इतने घंटे ही चलेंगी क्लासेज, जानिए क्या हैं नई नियमावली