menu-icon
India Daily

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, 3 लोगों के फंसे होने की आशंका

शनिवार को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत भर-भराकर गिर पड़ी. इमारत गिरने के 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
under-construction building collapse in Paharganj area of ​​Delhi

दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में शनिवार शाम एक दुखद हादसा हुआ, जब आरा कांसा रोड पर कृष्णा होटल के पास एक निर्माणाधीन बेसमेंट की साइड दीवार ढह गई. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में हुई इस त्रासदी ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि मलबे में फंसे तीनों लोगों को निकाला गया, लेकिन उनकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि उनकी मृत्यु हो गई.

राहत व बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही चार दमकल गाड़ियों सहित बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आपातकालीन कर्मचारी मलबे को हटाने में जुट गए, जबकि आसपास चिंतित लोग एकत्र हो गए. बचाव अभियान अभी भी जारी है, क्योंकि टीमें यह सुनिश्चित कर रही हैं कि मलबे में कोई और व्यक्ति फंसा न हो. एक अधिकारी ने कहा, "हम पूरी सावधानी के साथ काम कर रहे हैं ताकि कोई अन्य हताहत न हो."

कैसे हुआ हादसा
अधिकारियों ने अभी तक दीवार ढहने के कारण का खुलासा नहीं किया है. पहाड़गंज क्षेत्र तंग गलियों और छोटे-मोटे निर्माण कार्यों के लिए जाना जाता है, जिसके कारण यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी की शिकायतें आम हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस हादसे की जांच से निर्माण नियमों की खामियां सामने आ सकती हैं.

शोक में डूबे लोग

यह हादसा दिल्ली में अवैध और असुरक्षित निर्माण की समस्या को फिर से उजागर करता है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.