दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में शनिवार शाम एक दुखद हादसा हुआ, जब आरा कांसा रोड पर कृष्णा होटल के पास एक निर्माणाधीन बेसमेंट की साइड दीवार ढह गई. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में हुई इस त्रासदी ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि मलबे में फंसे तीनों लोगों को निकाला गया, लेकिन उनकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि उनकी मृत्यु हो गई.
राहत व बचाव कार्य जारी
#WATCH | An under-construction building collapsed in Delhi's Paharganj area. Three people are feared trapped. Search and rescue operation underway.
— ANI (@ANI) May 17, 2025
More details are awaited. pic.twitter.com/2ffu3QWlRL
कैसे हुआ हादसा
अधिकारियों ने अभी तक दीवार ढहने के कारण का खुलासा नहीं किया है. पहाड़गंज क्षेत्र तंग गलियों और छोटे-मोटे निर्माण कार्यों के लिए जाना जाता है, जिसके कारण यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी की शिकायतें आम हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस हादसे की जांच से निर्माण नियमों की खामियां सामने आ सकती हैं.
#WATCH | Delhi: AAP MLA Imran Hussain says, "At around 5:30 pm, I came to know that the wall of an under-construction building collapsed, in which two people have died and one is injured. The injured has been sent to the hospital. Why it collapsed is a matter of investigation. I… https://t.co/BRTrxkNNo7 pic.twitter.com/AysVaU5vDj
— ANI (@ANI) May 17, 2025
शोक में डूबे लोग
यह हादसा दिल्ली में अवैध और असुरक्षित निर्माण की समस्या को फिर से उजागर करता है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.