'जान की कीमत 2 लाख नहीं हो सकती, पीड़ितों से माफी मांगनी होगी'; इंदौर मामले पर उमा भारती ने सरकार को घेरा

मध्य प्रदेश के इंदौर पर दूषित पानी की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे देश को चौंका कर रख दिया. एक तरफ देश का सबसे साफ शहर, वहीं दूसरी तरफ दूषित पानी से मौत.

X
Ashutosh Rai

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के इंदौर पर दूषित पानी की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे देश को चौंका कर रख दिया. एक तरफ देश का सबसे साफ शहर, वहीं दूसरी तरफ दूषित पानी से मौत. इस घटना के बाद कई लोगों ने राज्य सरकार को घेरा. उनमें से एक पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन उमा भारती का जवाब देगा या उनके इस तर्क पर अपनी राय रखेगा. इस घटना पर कई लोग दुख जताते दिख रहे हैं.

338 नए मरीज मिले

गुरुवार को इस मामले 338 नए मरीज मिले और 32 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. अब तक 2800 मरीज सामने आ चुके हैं. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस पाप का घोर प्रायश्चित करना होगा, पीड़ितों से माफी मांगनी होगी और जो दोषी हैं उनको सजा देनी होगी.

उमा भारती ने यह कहा

भाजपा नेता ने कहा, "साल 2025 के अंत में इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतें हमारे प्रदेश, हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था को शर्मिंदा और कलंकित कर गईं. प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड प्राप्त करने वाले नगर में इतनी बदसूरती, गंदगी, जहर मिला पानी जो कितनी जिंदगियों को निगल गया और निगलता जा रहा है, मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है."

जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती : उमा भारती

उन्होंने आगे कहा, "जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती क्योंकि उनके परिजन जीवन भर दुख में डूबे रहते हैं. इस पाप का घोर प्रायश्चित करना होगा, पीड़ितजनों से माफी मांगनी होगी और नीचे से लेकर ऊपर तक जो भी अपराधी हैं उन्हें अधिकतम दंड देना होगा. यह मोहन यादव जी की परीक्षा की घड़ी है."

देर रात तक मरीजों की लगी लाइन

भागीरथपुरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से लेकर देर रात तक मरीजों की लाइन लगी रही. यहां छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं, इनमें से अधिकांश मरीज उल्टी-दस्त के ही है. बताया जा रहा है कि कई परिवार में सभी सदस्य बीमार हो गए हैं.