Earthquake: एक ही दिन में दो झटके, जम्मू-कश्मीर और गुजरात में कांपी धरती; भूकंप के झटकों से दहशत में लोग
Earthquake tremors in Jammu-Kashmir and Gujarat: जम्मू कश्मीर और गुजरात में भूकंप के कारण धरती में हलचल हुई है. हालांकि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम थी, इसलिए किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली.

Earthquake tremors in Jammu-Kashmir and Gujarat: देश के दो प्रमुख क्षेत्रों, जम्मू-कश्मीर और गुजरात में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. साथ ही लेह-लद्दाख क्षेत्र में भी धरती हिली. राहत की बात ये रही कि इन झटकों से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल जरूर बन गया.
गुजरात में 3.4 तीव्रता का भूकंप
गुजरात में शुक्रवार देर रात 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, झटके हल्के थे लेकिन कुछ इलाकों में कंपन महसूस की गई. गुजरात वैसे भी भूकंप के लिहाज से संवेदनशील राज्य माना जाता है.
जम्मू-कश्मीर में 2.7 तीव्रता के झटके
इसी रात जम्मू-कश्मीर में भी धरती कांपी. यहां भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई. हालांकि इसका केंद्र सतह के काफी नीचे होने के कारण झटके हल्के रहे और किसी तरह की क्षति नहीं हुई.
गुजरात में भूकंप का इतिहास चिंताजनक
गुजरात स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (GSDMA) के अनुसार, राज्य भूकंप के खतरे की दृष्टि से हाई रिस्क जोन में आता है. पिछले 200 सालों में यहां 9 बड़े भूकंप आ चुके हैं. सबसे भयानक 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आया था, जिसमें 13,800 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे.
भूकंप की तीव्रता का क्या मतलब है?
- 0–1.9: सिर्फ सीस्मोग्राफ पर दर्ज
- 2–2.9: बहुत हल्का कंपन
- 3–3.9: भारी वाहन के गुजरने जैसा एहसास
- 4–4.9: सामान गिर सकता है
- 5–5.9: फर्नीचर हिलने लगता है
- 6–6.9: इमारतों में दरारें
- 7–7.9: भवनों का गिरना तय
- 8 या अधिक: भारी तबाही, सुनामी का खतरा
भूकंप क्यों आते हैं?
बताते चले कि पृथ्वी की सतह के अंदर होने वाली टेक्टोनिक हलचलों की वजह से जब प्लेट्स टकराती हैं, तो ऊर्जा का विस्फोट होता है और कंपन के रूप में ये ऊर्जा बाहर निकलती है. भारत में हिमालयी क्षेत्र इसकी सबसे बड़ी वजह है, जहां भारतीय और यूरेशियन प्लेट्स के बीच लगातार टकराव होता रहता है.
Also Read
- Milk Price Increase: महंगा हुआ हर घूंट... पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम; तुरंत जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?
- Pahalgam Attack: 'PAK पर हमला हुआ तो नॉर्थ ईस्ट पर कब्जा कर...', भारत-पाक तनाव के बीच मोहम्मद यूनुस के करीबी का भड़काऊ बयान से हलचल
- Donald Trump Birthday: ट्रंप के जन्मदिन पर अमेरिका की ऐतिहासिक सैन्य परेड, 6,600 सैनिक होंगे शामिल


