menu-icon
India Daily

Donald Trump Birthday: ट्रंप के जन्मदिन पर अमेरिका की ऐतिहासिक सैन्य परेड, 6,600 सैनिक होंगे शामिल

US Army 250 Years: ट्रम्प के जन्मदिन पर इस महंगी परेड की घोषणा उस समय की गई है, जब उनका प्रशासन, खासकर एलन मस्क द्वारा संचालित DOGE, लागत में कटौती के प्रयासों में जुटा हुआ है, जिसमें सरकारी विभागों और कार्यक्रमों में कमी शामिल है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
US Army 250 Years
Courtesy: Social Media

US Army 250 Years: अमेरिका में 14 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 79वें जन्मदिन के मौके पर एक विशाल सैन्य परेड का आयोजन किया जाएगा. यह दिन अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के साथ भी मेल खा रहा है. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस परेड में करीब 6,600 सैनिक भाग लेंगे, जो 150 सैन्य वाहनों और 50 हेलीकॉप्टरों के साथ अर्लिंग्टन, वर्जीनिया से नेशनल मॉल तक मार्च करेंगे.

ट्रम्प की पुरानी ख्वाहिश अब होगी पूरी

बता दें कि ट्रम्प लंबे समय से एक भव्य सैन्य परेड करवाने की इच्छा रखते थे. रिपोर्ट के अनुसार, इस आयोजन को लेकर पेंटागन और ट्रम्प के बीच बातचीत दो महीने पहले शुरू हुई थी. इससे पहले सेना के 250वें स्थापना दिवस पर परेड की कोई योजना नहीं थी क्योंकि इसे लेकर बजट और संसाधनों की चिंता थी.

दिलचस्प बात यह है कि यह परेड ऐसे वक्त में होने जा रही है जब ट्रम्प और एलन मस्क की अगुवाई में संचालित सरकारी दक्षता विभाग सरकार के खर्चों में कटौती के लिए काम कर रहा है. इस अभियान के चलते कई सरकारी विभागों में छंटनी हो रही है और हजारों कर्मचारियों की नौकरियां जा रही हैं, जिनमें रक्षा विभाग के नागरिक कर्मचारी भी शामिल हैं.

व्हाइट हाउस और सेना की पुष्टि

बताते चले कि फॉक्स न्यूज से बातचीत में व्हाइट हाउस अधिकारियों ने कहा कि यह परेड अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने वाली एक साल की गतिविधियों की शुरुआत होगी. सेना के प्रवक्ता स्टीव वारेन ने कहा, ''सेना के 250वें जन्मदिन पर शानदार आतिशबाज़ी, परेड और नेशनल मॉल पर पूरे दिन के जश्न की योजना तैयार है.''

कैसे होगी परेड की रूपरेखा

हालांकि, सेना की योजना के मुताबिक, परेड की शुरुआत पेंटागन के पास से होगी. भारी और ट्रैक वाले सैन्य वाहन जैसे स्ट्राइकर लिंकन मेमोरियल के पास खड़े किए जाएंगे और वहीं से परेड में शामिल होंगे, ताकि वे पुल पार करने से बचें.