कुलगाम ऑपरेशन में सेना के दो जवान शहीद, गुड्डर जंगल में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर जंगल में चल रहे ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के दो जांबाज़ जवान शहीद हो गए. सूबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु ने दुश्मनों से लड़ते हुए राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. चिनार कोर ने उनके बलिदान को नमन करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता जताई है. सेना ने बताया कि क्षेत्र में ऑपरेशन अभी भी जारी है.

web
Kuldeep Sharma

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर जंगलों में सोमवार को हुए मुठभेड़ ने पूरे देश को गमगीन कर दिया. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चले इस ऑपरेशन में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया, लेकिन इस दौरान भारतीय सेना के दो वीर जवान सूबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु राष्ट्र की रक्षा करते हुए शहीद हो गए.

चिनार कोर ने दोनों जांबाज़ों के बलिदान को नमन करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और कहा है कि उनका त्याग देश हमेशा याद रखेगा.

‘ऑपरेशन गुड्डर’ में दो आतंकी मारे गए

कश्मीर घाटी में आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है. सोमवार सुबह कुलगाम के घने गुड्डर जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान दोनों ओर से घंटों चली गोलीबारी में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां निवासी आमिर अहमद डार के रूप में हुई है जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और सितंबर 2023 से एक्टिव था. हाल ही में पहलगाम हमले के बाद जारी 14 वांछित आतंकियों की सूची में उसका नाम शामिल था.

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

पुलिस, सेना की 9RR और CRPF की संयुक्त टीम को आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही टीम संदिग्ध जगह पर पहुंची, आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में सूबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान शहीद हो गए. जवानों की जवाबी गोलीबारी ने दो आतंकी ढेर कर दिए. सूत्रों के अनुसार, इलाके में अभी भी लश्कर के तीन से ज्यादा आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.