menu-icon
India Daily

केरल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैरोल के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, कई लोगों को आई चोट; विवाद का वीडियो आया सामने

केरल राज्य के तटीय क्षेत्र अलाप्पुझा में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कैरोल गाने आए दो अलग-अलग समूहों के बीच झगड़ा हो गया.

Anuj
Edited By: Anuj
केरल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैरोल के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, कई लोगों को आई चोट; विवाद का वीडियो आया सामने

अलाप्पुझा: केरल राज्य के तटीय जिला अलाप्पुझा में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कैरोल गाने आए दो अलग-अलग समूहों के बीच झगड़ा हो गया. यह घटना नूरानाड इलाके में क्रिसमस ईव की रात करीब 11:30 बजे हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

मामूली बात को लेकर हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, दोनों ग्रुप्स कैरोल राउंड्स के दौरान एक-दूसरे से भिड़ बैठे. इसी दौरान किसी छोटी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. रात के समय हुई इस घटना से आसपास के लोग भी हैरान रह गए.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

आपको बता दें कि नूरानाड इलाका तटीय जिला अलाप्पुझा के अंतर्गत आता है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि विवाद किसी बड़ी वजह से नहीं, बल्कि मामूली गलतफहमी के कारण बढ़ गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. फिलहाल, घायलों की सही संख्या और पहचान की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

मामले की जांच शुरू

अधिकारियों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर या जानलेवा चोट नहीं आई है. अधिकतर लोग इलाज के बाद घर लौट चुके हैं, जबकि कुछ की जांच अभी चल रही है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों कैरोल ग्रुप्स से पूछताछ की जा रही है ताकि झगड़े की असली वजह सामने आ सके. क्रिसमस जैसे खुशी के त्योहार के दौरान हुई इस घटना से स्थानीय लोग दुखी हैं. पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है और कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की जरूरी कार्रवाई की जाएगी.