'Gen Z मेरी जीत पक्की करेगा...', करूर हादसे के बाद विजय की दमदार वापसी; DMK पर बोला तीखा हमला
करूर भगदड़ के बाद विजय ने पहली बार चुनाव अभियान की शुरुआत की और डीएमके पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी समानता की विचारधारा पर आधारित है और युवाओं का समर्थन उन्हें जीत दिलाएगा.
कांचीपुरम: तमिलनाडु वेत्री कजगम के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय ने करूर भगदड़ घटना के बाद पहली बार खुलकर चुनावी मैदान में वापसी की है. 27 सितंबर की इस दुखद घटना के बाद विजय ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी, लेकिन अब उन्होंने 2026 विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय अभियान की शुरुआत कर दी है.
रविवार को कांचीपुरम जिले के सुंगुवरचट्टीराम में एक इंडोर ऑडिटोरियम में आयोजित बंद दरवाजे वाले कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और स्थानीय लोगों को संबोधित किया. यह कार्यक्रम एक एक एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन में हुए इस बंद कमरे के इवेंट ने लगभग दो महीने की कम पब्लिक एक्टिविटी के बाद पॉलिटिकल एक्टिविटी की एक बड़ी वापसी को दिखाया.
विजय ने अपने संबोधन में क्या कहा?
विजय ने अपने संबोधन में सत्ताधारी डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके जनता के पैसे की लूट में लिप्त है और पार्टी वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देती है. उन्होंने कहा कि डीएमके को टीवीके की विचारधारा पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि डीएमके सिर्फ दिखावा करती है और जनता के मुद्दों पर उसके पास कोई असली जवाब नहीं है.
विजय ने पार्टी के बारे में क्या बताया?
टीवीके की विचारधारा पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए विजय ने कहा कि उनकी पार्टी समानता की मजबूत विचारधारा पर बनी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि टीवीके जाति जनगणना की मांग कर रही है क्योंकि यह सामाजिक न्याय और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है. विजय ने कहा कि उनकी पार्टी अपने सिद्धांतों पर अडिग है और आलोचना से घबराने वाली नहीं है.
NEET मुद्दे पर क्या कहा?
विजय ने डीएमके के NEET मुद्दे पर रुख की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि टीवीके खोखले वादे नहीं करती कि वह नीट परीक्षा को खत्म कर देगी. उन्होंने तर्क दिया कि असली समाधान यह है कि शिक्षा को समवर्ती सूची से हटाकर राज्य सूची में शामिल किया जाए. उनका कहना था कि जब तक राज्यों को शिक्षा पर पूरा अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक नीट जैसे मुद्दों का स्थायी समाधान संभव नहीं है. विजय ने दावा किया कि टीवीके इस प्रस्ताव को लगातार आगे बढ़ा रही है.
कार्यक्रम के दौरान विजय ने यह भी कहा कि Gen Z यानी युवा पीढ़ी उनकी जीत सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि युवाओं का समर्थन टीवीके की सबसे बड़ी ताकत है और वही तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव लाएंगे.
और पढ़ें
- महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले महागठबंधन में दरार, मनसे पर भिड़ीं कांग्रेस और शिवसेना; जानें शरद पवार ने दिया किसका साथ
- एनसीसी दिवस 2025, युवा कैडेट्स की ऊर्जा से गूंजा देश, परेड और देशभक्ति का अनोखा उत्सव
- 'भारत के हर कोने में बम...', सीएम फडणवीस ने दिल्ली लाल किला धमाके के लिए पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार