menu-icon
India Daily

एनसीसी दिवस 2025, युवा कैडेट्स की ऊर्जा से गूंजा देश, परेड और देशभक्ति का अनोखा उत्सव

भारत आज 23 नवंबर को राष्ट्रीय कैडेट कोर का 78वां स्थापना दिवस मना रहा है. देशभर में स्कूलों, कॉलेजों और एनसीसी इकाइयों ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
एनसीसी दिवस 2025, युवा कैडेट्स की ऊर्जा से गूंजा देश, परेड और देशभक्ति का अनोखा उत्सव
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारत में आज एनसीसी दिवस 2025 पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय कैडेट कोर के 78वें स्थापना दिवस पर देशभर में कैडेट्स परेड, ड्रिल और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के जरिए अनुशासन और समर्पण का संदेश दे रहे हैं. स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जबकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुभकामनाएं और कैप्शन जमकर साझा किए जा रहे हैं. एनसीसी, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा माना जाता है, की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को हुई थी.

हालांकि एनसीसी दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है, क्योंकि 1947 में इसी दिन राजधानी दिल्ली में पहली एनसीसी इकाइयों की स्थापना की गई थी. यह दिन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन मूल्यों का उत्सव है जो युवाओं को नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की ओर प्रेरित करते हैं.

देशभर में कैडेट्स ने परेड और विशेष कार्यक्रम 

एनसीसी दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों में भव्य परेड, राइफल ड्रिल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाता है. कैडेट्स राष्ट्रसेवा की भावना के साथ अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं. 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुभकामनाओं की बाढ़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एनसीसी दिवस 2025 से जुड़े संदेश, प्रेरक उद्धरण, कैप्शन और फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कैडेट्स एक-दूसरे को अनुशासन, साहस और सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भेज रहे हैं.

एनसीसी के इतिहास का हुआ सम्मान

इस अवसर पर एनसीसी के 1948 से अब तक के सफर को याद किया गया. स्थापना से लेकर आज तक एनसीसी ने देश को लाखों अनुशासित युवा दिए हैं, जिन्होंने सेना, पुलिस, सरकारी सेवाओं और निजी क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है.

युवा कैडेट्स के लिए प्रेरणा का दिन

एनसीसी दिवस युवाओं को यह याद दिलाता है कि उनका प्रशिक्षण केवल कैंप या परेड तक सीमित नहीं है. यह नेतृत्व, निर्णय क्षमता और समाज के प्रति जिम्मेदारी समझने का माध्यम है. यह दिन कैडेट्स को अधिक आत्मविश्वासी और उद्देश्यपूर्ण बनने के लिए प्रेरित करता है.

वर्दी और अनुशासन से जुड़ी भावनाओं का उत्सव

कई कैडेट्स और पूर्व कैडेट्स ने बताया कि एनसीसी दिवस उन्हें उन सुबह-सुबह की ड्रिल, दोस्ती और चुनौतियों से भरे दिनों की याद दिलाता है. यह वर्दी केवल कपड़ा नहीं, बल्कि समर्पण और चरित्र की निशानी है. एनसीसी का अनुभव जीवनभर साथ रहता है.