तिरुपति के गोविंदराजस्वामी मंदिर पर चढ़ा शराबी, नीचे उतरने के लिए शराब की मांग

तिरुपति के गोविंदराजस्वामी मंदिर का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर के ऊपर चढ़ गया और नीचे उतरने के लिए शराब की बोतल मांगने लगा.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जिन्हें सुनकर ये लगता है कि आखिर ऐसा कोई कैसे कर सकता है. एक ऐसा ही मामला तिरुपति से आया है. यहां पर एक व्यक्ति शराब के नशे में श्री गोविंदराजस्वामी मंदिर के ऊपर चढ़ गया. इसके ऊपर चढ़ते ही दहशत का माहौल बन गया. अधिकारियों ने बताया कि वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर कल देर रात मंदिर परिसर में घुस गया.

बता दें कि विजिलेंस स्टाफ ने उस आदमी को तब देखा जब वो मंदिर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. कॉम्प्लेक्स में घुसने के बाद, वह आदमी गोपुरम पर चढ़ गया और कलश तक पहुंच गया. उसे ऊपर चढ़ा हुआ देख, मंदिर के अधिकारियों और वहां मौजूद भक्तों में हड़कंप मच गया. इस दौरान किस भी तरह की कोई घटना न हो जाए, इसलिए विजिलेंस कर्मियों ने तुरंत पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी.

कौन था ये व्यक्ति:

अधिकारियों ने उस आदमी की पहचान कर ली है. यह कुट्टाडी तिरुपति है, जिसकी उम्र 45 साल की है. ये तेलंगाना के निजामाबाद जिले के कुरमावाड़ा, पेद्दामल्ला रेड्डी कॉलोनी का रहने वाला है. अधिकारियों के अनुसार, वह बाकी भक्तों के साथ ही मंदिर में घुसा था. फिर वहां, रखे टेंट के खंभों का इस्तेमाल करके नादिमी गोपुरम पर चढ़ गया. इस पूरे मामले में सबसे अजीब बात थी उसकी मांग. उस व्यक्ति ने नीचे उतरने के लिए एक ऐसी डिमांड रख दी, जिसे सुनकर हंसी भी आएगी और गुस्सा भी.

इस दौरान, उस आदमी ने शराब की एक चौथाई बोतल मांगी. इस व्यक्ति ने नीचे उतने के लिए मांग करते हुए कहा कि वह शराब की बोतल मिलने के बाद ही नीचे उतरेगा. अधिकारियों के उसकी मांग मान ली और उसके बाद वह सुरक्षित नीचे उतर आया. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार:

इसके बाद पुलिस उसे तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन ले गई, जहां उसे नशे की हालत में होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. तिरुपति ईस्ट डीएसपी एम भक्तवत्सलम नायडू ने कहा कि आगे की जांच जारी है. व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, आगे की अपडेट हम आपको देते रहेंगे.